Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर 58 युनिट रक्त एकत्र किए

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 जुलाई (नवीन गुप्ता): रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सैंट्रल द्वारा जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से रैडक्रास सोसायटी भवन मेे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा रक्तदाताओ का मनोबल बढ़ाने हेतु विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में रोटरी जोन-10 के असिस्टेंट गर्वनर अमित जुनेजा, क्लब प्रधान जगदीश सहदेव, सचिव किशोर बहल, कोषाध्यक्ष ओपी गुलाटी, पीपी अनिल राहत, डॉ० कंवर सिंह, जिला रैडक्रास सोसायटी के सह-सचिव बी.बी. कथूरिया, रैडक्रास सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारी गौरव रामकरण विशेष तौर पर उपस्थित थे।
शिविर का शुभारंभ रैडक्रास के जितिन शर्मा ने रक्तदान देकर किया। सुनील किनरा, हनीश सिंगला, अनिल भड़ाना, कुलभूषण जैन, विजय कपूर तथा हरदीप माथुर आदि रोटेरियंस ने स्वयं रक्तदान का रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। इस शिविर मेें 58 युनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य दर्शन भाटिया एवं सह-सचिव बीबी कथूरिया ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवकों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।
जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव डी.आर. शर्मा ने शिविर में रक्तदान कर रहे युवकों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि रक्तदान महादान है जिसका कोई दूसरा विकल्प नही है। युवा वर्ग इस अभियान को आगे बढ़ाने मे सराहनीय योगदान दे रहे है। उन्होंने इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं हेतु जलपान की व्यवस्था करने के लिये रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल का आभार प्रकट किया।
वहीं क्लब प्रधान जगदीश सहदेव ने बताया कि इस रोटरी वर्ष में उनका लक्ष्य 2000 यूनिट रक्त एकत्रित करना है।

IMG-20160708-WA0003

IMG-20160708-WA0004

IMG-20160708-WA0006 IMG-20160708-WA0011

 


Related posts

ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में किया गया इंडो टर्किश सदस्यों का स्वागत

Metro Plus

एनएसयूआई फरीदाबाद की मुहिम लाई रंग मिला छात्रों को दाखिला: अत्री

Metro Plus

YMCA विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

Metro Plus