Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

50 पौधे लगाकर भाजपा नेता अनीता पाराशर ने दिया पौधारोपण करने का संदेश

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 जुलाई (नवीन गुप्ता): भाजपा नेता एवं महिला समाजसेवी मिसेज अनीता पाराशर का कहना है कि देश मेंं तेजी से कम हो रही हरियाली का कारण लगातार बढ़ती आबादी तथा शहरीकरण है। इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए आज हमारे जागने का वक्त है। सिर्फ जागने का ही नहीं, कुछ करने का भी। इसके लिए जरूरी है कि हम पेड़ लगाएं। मिसेज अनीता पाराशर ने पर्यावरण को बचाने को अपने ये विचार यहां सैक्टर-2 में पौधारोपण करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर उनके साथ ललित भाटी, डॉ० बी.एस. सिसोदिया, डी.के.सिंह तथा बीरपाल सिंह आदि विशेष तौर पर साथ थे।
इस अवसर पर मिसेज पाराशर ने करीब 50 पौधे लगाकर पौधारोपण का संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण ही सबसे सरल रास्ता है जो खुद हमसे शुरू होता है। एक पेड़ एक जिंदगी देता है! पर्यावरण को हरा-भरा रखने के साथ ही हमें यह संदेश देना है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए। यहीं नहीं साथ ही पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करें। आज हमारे द्वारा की गई यह छोटी सी पहल, बढ़ते हुए पेड़ के साथ कल हमारा गर्व बन जाएगी। साथ ही आने वाली पीढिय़ों को हम विरासत के रूप में दें सकेंगे हरा-भरा वातावरण।
मानसून में इस अभियान के दौरान जन-भागीदारी से लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं। आइए हम सभी शामिल हों पौधारोपण की इस पहल में और अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा लगाकर पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें। एक पेड़, एक जिंदगी की शपथ पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है। आइये हम शपथ लेते हैं कि अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे और पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करेंगे। साथ ही अपने मित्रों, परिचितों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए उन्हें भी एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी को हम बेहतर कल दे सकें।

Anita Pic


Related posts

मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने सेमिनार का आयोजन कर उद्यमियों को ग्राहक कंपनियों की भुगतान प्रवृति

Metro Plus

ब्रह्माकुमारीज समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है

Metro Plus

प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा डीसी मॉडल स्कूल द्वारा जागृति अवार्ड समारोह का आयोजन

Metro Plus