Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

आपदा प्रबंधन को लेकर पाली के सरकारी स्कूल में की गई मॉक ड्रिल

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 जुलाई (महेश गुप्ता): उपायुक्त के आदेशानुसार व जिला राजस्व अधिकारी राजेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशानुसार विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डा. एमपी सिंह के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा फरीदाबाद मे 11वीं मॉक ड्रिल पाली के सरकारी स्कूल में की गयी। जिसमें अशोक पटवारी, सुमेर सिंह गिरदावर, राजेन्द्र कुमार रिटायर्ड कर्नल, जसवीर चैयरमेन, रतनसिंह मेम्बर, श्यामवीर पूर्व सरपंच, तेजी प्रधान, गजराज मेम्बर, मंगतराम, अवधेश, दिनेश, महेश, खडगसिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर पाली के ग्रामवासियों ने कहा कि यहां बाढ़ से भूकंप से तो ज्यादा नुक्सान नही होगा। लेकिन सोहना के पहाड़ों से जरूरी भारी क्षति हो सकती है, इसलिए होने वाले नुकसान से कैसे बचा जा सकता है इस पर प्रकाश डालो। डा० एम.पी. सिंह ने उक्त प्रश्र का जबाव देते हुए कहा कि जब पहाड टूटते हैं तो नुकीले पत्थर काफी दूर तक आसपास के लोगो को घायल कर सकते है। प्रकृति के प्रकोप से बच पाना बडा मुश्किल है लेकिन धैर्य रखने वाले, बुद्धि विवेक से काम करने वाले जागरूक इंसान हर जगह कामयाब होते हैं।
इसी कड़ी में 12वीं मॉकड्रिल धौज के सरकारी स्कूल मे की गयी जिसमें दलवीर पटवारी, अब्दुल अजीज नम्बरदार, मुबीन मैम्बर, नयना सरपंच, अहमद हुसैन, सलीम खान, रहमत, मुबारिक, आमिर खान, जंहागीर आदि उपस्थित थे। एनडीआरएफ के इंसपेक्टर नीरज गुप्ता ने सीपीआर देकर घायल व्यक्ति को बचाने के तरीके बतायें व एनडीआरएफ के जवान रमाकांत ने बाढ़ से बचने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी।
डा. एमपी सिंह विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन ने बताया कि कभी भी बादल फट सकते है बिजली गिर सकती है ऐसी स्थिति मे अपने ज्ञान से ही अपने आपको बचा सकते है या खुदा की रहमत से बच सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम के बाद बीजोपुर में सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर्स के द्वारा एनडीआरएफ के जवानो का स्वागत किया गया व ईद के अवसर पर दावत दी बाद मे अधिवक्ता निबरास के परिवारजनों के साथ एनडीआरएफ के जवानों ने ईद मनाकर समाज के लोगो को शांति व सद्भाव का संदेश दिया ताकि हम सब एक होकर एक-दुसरे के सुख दु:ख मे सरीक होकर आपस के भाईचारे को बनाये रखें और रिश्तों को बेहतर बनाने का काम करें। समाज को आपस मे जाति, धर्म व वर्ग मे ना बांटे उक्त विचार समाजसेवी व प्रसिद्ध शिक्षाविद डा. एमपी सिंह ने रखें।DSC00296


Related posts

सरकार की किस योजना के तहत दिए जाएंगे 5 हजार रूपये और क्यों? देखें!

Metro Plus

भाजपा में महिलाओं को मिलेगा पूरा सम्मान: अनीता शर्मा

Metro Plus

जोशीमठ आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहन को झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद से किया रवाना

Metro Plus