Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विपुल गोयल ने बीके अस्पताल में फ्रीजर का किया उद्वघाटन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 20 जुलाई (महेश गुप्ता): फरीदाबाद बीके अस्पताल स्थित शवगृह में विधायक विपुल गोयल ने चार शवों को एक साथ रखने वाले बड़े फ्रीजर का उद्वघाटन किया। बीके अस्पताल पहुंचे विधायक विपुल गोयल का सीएमओ डॉ० गुलशन अरोड़ा, अस्पताल के स्टॉफ ने जोरदार स्वागत किया। सीएमओ डॉ० गुलशन अरोड़ा ने विधायक विपुल गोयल का धन्यवाद किया और उनके द्वारा उठाए गए इस कदम की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि विपुल गोयल एक ऐसे विधायक है जो अपनी जेब से पैसे खर्च कर समाजिक सेवाएं करते रहते है। फ्रीजर का शवगृह में लगवाने के बाद विपुल गोयल ने डॉ० गुलशन अरोड़ा के साथ अस्पताल का दौरा किया और पौधारोपण भी किया। वहीं विधायक विपुल गोयल ने बताया कि इस शवगृह में लगे हुए 8 फ्रीजर में से 6 फ्रीजर पिछले लंबे समय से खराब पड़े थे जिसके चलते शवगृह में पड़े शवों से बदबू निकलती रहती थी जिसके कारण डॉक्टरों और कर्मचारियों को पोस्टमार्टम करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस परेशानी को देखते हुए नया फ्रीजर लगवाया दिया गया ताकि शवों का सही रख-रखाव हो सके।

photo 1 (21) (1)


Related posts

फरीदाबाद के ADC और हुडा प्रशासक सहित 18 IAS और 7 HCS अधिकारियों के तबादले, फरीदाबाद के ADC बने महेन्द्रगढ़ के DC

Metro Plus

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसियों ने बांटी मिठाईयां व गर्म कपड़े

Metro Plus

मानव रचना में सरकारी स्कूलों के हैड के लिए इंटरैक्टिव सैशन का आयोजन किया गया

Metro Plus