Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बिजली निगम के एक्सईएन एमएल रोहिल्ला प्रमोट होकर बने अक्षीक्षक अभियंता

कंट्रोलर ऑफ स्टोर तथा अक्षीक्षक अभियंता (ऑ०) भिवानी की जिम्मेदारी दी गई
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद/हिसार/भिवानी, 20 जुलाई (नवीन गुप्ता): दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के कार्यकारी अभियंता एम.एल. रोहिल्ला को निगम ने पदोन्नत कर निगम में अक्षीक्षक अभियंता लगाया है। श्री रोहिल्ला को डीएचबीवीएन ने कंट्रोलर ऑफ स्टोर (सीओएस) की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा उन्हें भिवानी सर्कल (ऑपरेशन) के अक्षीक्षक अभियंता का कार्यभार भी अतिरिक्त तौर पर सौंपा गया है। श्री रोहिल्ला इससे पहले ग्रेटर फरीदाबाद में कार्यकारी अभियंता के तौर पर तैनात थे। उन्होंने आज भिवानी के अक्षीक्षक अभियंता (ऑपरेशन) तथा कल हिसार स्थित डीएचबीवीएन के मुख्यालय में अपना पदभार संभाल लिया है।
गौरतलब रहे कि श्री रोहिल्ला ने ग्रेटर फरीदाबाद में कार्यकारी अभियंता रहते अपनी डिविजन के लॉस को 10 प्रतिशत तक घटाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था। सन् 1993 में बतौर एसडीओ बिजली निगम में भर्ती हुए श्री रोहिल्ला की कार्यशैली और लग्न के कारण डीएचबीवीएन के अधिकारियों तथा आम जनता सहित शासन-प्रशासन में उनकी एक अलग ही पहचान रही है।



Related posts

शिव महापुराण कथा में भजनों ने श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया

Metro Plus

धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने थामा आप का दामन

Metro Plus

सैक्टर-15 एपीजे स्कूल के सामने सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शुभारंभ

Metro Plus