कंट्रोलर ऑफ स्टोर तथा अक्षीक्षक अभियंता (ऑ०) भिवानी की जिम्मेदारी दी गई
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद/हिसार/भिवानी, 20 जुलाई (नवीन गुप्ता): दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के कार्यकारी अभियंता एम.एल. रोहिल्ला को निगम ने पदोन्नत कर निगम में अक्षीक्षक अभियंता लगाया है। श्री रोहिल्ला को डीएचबीवीएन ने कंट्रोलर ऑफ स्टोर (सीओएस) की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा उन्हें भिवानी सर्कल (ऑपरेशन) के अक्षीक्षक अभियंता का कार्यभार भी अतिरिक्त तौर पर सौंपा गया है। श्री रोहिल्ला इससे पहले ग्रेटर फरीदाबाद में कार्यकारी अभियंता के तौर पर तैनात थे। उन्होंने आज भिवानी के अक्षीक्षक अभियंता (ऑपरेशन) तथा कल हिसार स्थित डीएचबीवीएन के मुख्यालय में अपना पदभार संभाल लिया है।
गौरतलब रहे कि श्री रोहिल्ला ने ग्रेटर फरीदाबाद में कार्यकारी अभियंता रहते अपनी डिविजन के लॉस को 10 प्रतिशत तक घटाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था। सन् 1993 में बतौर एसडीओ बिजली निगम में भर्ती हुए श्री रोहिल्ला की कार्यशैली और लग्न के कारण डीएचबीवीएन के अधिकारियों तथा आम जनता सहित शासन-प्रशासन में उनकी एक अलग ही पहचान रही है।