मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 22 जुलाई (महेश गुप्ता): मानव सेवा समिति ने डॉ० राजेन्द्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केन्द्र एम्स नई दिल्ली के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से आंखों की जांच व आप्रेशन का एक नि:शुल्क कैंप आयोजित किया। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार की भागीदारी व समाजसेवी कुंजीलाल बंसल के सानिध्य में आर्य समाज मंदिर ओल्ड फरीदाबाद में लगाए गए इस कैंप में 230 मरीजों की आंखों का उपचार किया गया और उन्हें दवाईयां प्रदान की। जांच के बाद 37 मरीजों को मोतियाबिन्द आप्रेशन के लिये और 23 मरीजों को बड़ी बीमारी के लिए एम्स में दिखाने के लिए चिन्हित किया गया। रोटेरियन संदीप सिंघल, सुनील गुप्ता, कैम्प संरक्षक एससी गोयल, समिति के चैयरमेन अरूण बजाज, संयोजक बीआर सिंगला, समाजसेवी कुंजीलाल बंसल ने दीप प्रज्वलित करके कैंप का उद्वघाटन किया।
समिति के चैयरमेन अरूण बजाज ने बताया कि समिति द्वारा यह 15वां आंखों की जांच व आप्रेशन का शिविर लगाया गया। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की संख्या अधिक रही। एम्स के डॉ० विवेक गुप्ता, डॉ० हितेश, डॉ० साहिल अग्रवाल, वरिष्ठ सहायक एके शर्मा व श्याम सुंदर शर्मा ने सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सभी मरीजों की आंखों की जांच की। सभी का बल्डप्रेशर व शूगर चैक किया गया। समिति द्वारा अब मोतियाबिन्द आप्रेशन व आंखों की बड़ी बीमारी के लिए चिन्हित मरीजों को एम्स ले जाया जाएगा। जहां पर आप्रेशन, दवाईयां, रहना, खाना सब नि:शुल्क होगा। इस कैंप के सफल आयोजन में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के पदाधिकारी गोपाल कुकरेजा, दिनेश रघुवंशी, एम.सिंह राणा, मुकेश गोयल, चंदर नारंग व समिति के सदस्य सुरेन्द्र जग्गा, पीडी गर्ग, टीपी माहेश्वरी, एसएस बांगा, अमर खान, सुनीता बंसल, धर्मवीर गुप्ता, डॉ० तरूण गर्ग आदि का विशेष योगदान रहा।