Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट ने अपनी वर्षगांठ पर लोगों को बांटे फलदार पौधे

-डॉ. प्रशांत भल्ला, डॉ. अमित भल्ला, शम्मी कपूर, नवदीप चावला तथा केसी लखानी आदि ने किया कैंपेन का उद्वघाटन: जागरुकता की अलख जगाने के लिए किया प्रेरित
-शहर का वातावरण हुआ फलमय, लोगों ने शहर को फलदार बनाने के उद्वेेश्य से गोद लिए फलों के पेड़
– द लार्जेस्ट प्लांटेशन ड्राइव की पहली वर्षगांठ पर शहरवासियों ने फलों के वृक्षों को गोद लेकर उनका पालन पोषण करने की ली प्रतिज्ञा
– कैंपेन के पहले दिन शहरवासियों ने पौधे लेकर खिंचवाई सेल्फी, पेड़ का ध्यान अपने बच्चे की तरह रखने के लिए ली प्रतिज्ञा
– कैंपेन के तहत आम, अमरुद, आमला, कटहल, नींबू, जामुन, अंजीर, शहतूत व चीकू आदि के पेड़ लोगों ने लिए गोद
– जिला प्रशासन व जिला वन्य विभाग ने भी कैंपेन के लिए दिया सहयोग
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 जुलाई (नवीन गुप्ता): फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट ने अपने शहर को हरा-भरा रखने केउद्वेेश्य में एक और पहल शनिवार सुबह की। द लार्जेस्ट प्लांटेशन ड्राइव की पहली वर्षगांठ पर ट्रस्ट के द्वारा फलों के वृक्षों को गोद देने का कैंपेन का आगाज किया गया। फरीदाबाद शहर में रहने वाले शहरवासियों ही नहीं यहां पर रहने वाले जीव-जंतुओं के लिए भी शहर को एक बेहतर स्थान बनाते हुए लोगों को फलों के वृक्ष गोद लेने के लिए प्रेरित किया गया।
कैंपेन का उद्वघाटन मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमित भल्ला, सुपर स्क्रूज से शम्मी कपूर, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नवदीप चावला, विक्टोरियो टूल्स से एच.एस.बांगा तथा लखानी अरमान ग्रुप के चेयरमैन के.सी.लखानी ने शहरवासियों के साथ मिलकर किया और शहर को फलों के वृक्ष लगाकर हरा भरा बनाने का प्रण लिया।
इस मौैके पर मौजूद मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि फलों के पेड़ों से न केवल वातावरण हरा भरा होगा, बल्कि जीव जंतुओं को भोजन भी मिलेगा। केवल पेड़ को गोद लेना ही हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसका पूरी तरह से पालन पोषण कर इसे सूखने व खराब होने से बचाना ही हमारी असली जिम्मदारी है और उम्मीद करता हूं कि जिस जज्बे के साथ लोग पेड़ को गोद लेने पहुंच रहे हैं उस जज्बे के साथ वह इसका ख्याल रखेंगे।
वहीं एमआरईआई के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि शहर का हर व्यक्ति फले-फूले इसी सोच के साथ इस बार फलों के पेड़ बांटे जा रहे हैं। अब हम सबकी जिम्मेदारी के साथ इसे निभाना हैं।
सेल्फी के लिए क्रेजी दिखे लोग:-
फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के इस कैंपन में 23 व 24 जुलाई को शहरवासियों को फलों को वृक्ष बिना किसी कीमत के उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस कैेंपन के तहत लोगों को 25 जुलाई को फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के फेसबुक पेज www.facebook.com/faridabadnavchetnatrust पर #AdoptAFRuitTree लिखकर पोस्ट कर इसका ध्यान रखने का प्रण लेना है। कैंपेन के तहत सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क के सामने बनाए गए रजिस्ट्रेशन कैंप में भी सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। कैंपेन के उद्घाटन पर लोगों ने पेड़ के साथ इस पॉइंट पर सेल्फी खिंचवाई और इस कैंपेन के प्रति अपना उत्साह दिखाया।
इन फलों के पेड़ों से शहर होगा फलमय:-
कैंपेन के तहत आम, अमरुद, आमला, कटहल, नींबू, जामुन, अंजीर, शहतूत व चीकू आदि के पेड़ लोगों को दिए जा रहे हैं। यह पेड़ शहरवासी अपने घर, पार्क व किसी भी ऐसी जगह पर लगा सकते हैं, जहां पर इन पेड़ों को फलने फूलने की जगह मिली। कैंपेन के पहले दिन सेंकड़ों की संख्या में लोग पेड़ लेने के लिए पहुंचे। ऐसे में फरीदाबाद शहर जल्द ही फलमय होने वाला है।
रविवार भी जारी रहेगा वितरण:-
कैंपेन के तहत फलों के वृक्षों का वितरण रविवार 24 जुलाई को भी जारी रहने वाला है। सुबह 6 बजे सेक्टर 12 में बनाए गए रजिस्ट्रेशन कैंप खुल जाएगा। शहरवासी प्रतिज्ञा पत्र के साथ वहां पहुंचकर अपनी पसंद का फल का पेड़ ले सकते हैं।
लड़कियां दिखी उत्साहित:-
कैंपेन में वृक्ष गोद लेने पहुंची सुप्रिया व डॉ. मनीषा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पेड़ वातावरण को तो शुद्व रखते ही है। साथ ही साथ घर में सकारात्मकता भी फैलाते हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी लार्जेस्ट प्लांटेशन में उन्होंने पेड़ों को गोद लिया और आज तक वह उनका ध्यान रख रही है और अब फलों को पेड़ों को गोद लेकर वह उसका पालन पोषण करने की जिम्मदारी ले रही हैं।unnamed (1)

IMG-20160723-WA0017IMG-20160723-WA0019

PIC 1- Plantation PIC 2- Plantation PIC 4-Plantation PIC 5-Plantation

 


Related posts

महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन द्वारा विकलांगों व बुजुर्गों को सूखा राशन बाटा गया

Metro Plus

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने किया राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का औचक निरिक्षण

Metro Plus

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल: एक ऐसा नाम जो दे रहा है होनहार छात्रों को उनका सुनहरा भविष्य

Metro Plus