Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मानव रचना और औद्योगिक संगठनों ने किया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत

विपुल ने इंडस्ट्रीज की मांग पर शहर का मदर यूनिट दिलाने का दिया आश्वासन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 25 जुलाई (नवीन गुप्ता): शहर को टालैस्ट तिरंगा व लार्जेस्ट प्लांटेशन से गौरवमय करने वाले विधायक विपुल गोयल ने अपनी समाजसेवा व मेहनत के बल पर राज्य के कैबिनेट में अपनी जगह बनाई है। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री बने विपुल गोयल के सम्मान में रविवार को मैगपाई में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शहर के सभी प्रमुख उद्योग संगठनों, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई), फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट व आरडब्ल्यूए ने एक मिलकर विपुल गोयल का सम्मान किया।
उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल का सम्मान करते हुए विभिन्न एसोसिएशनों ने फरीदाबाद का गौरव वापस दिलवाने व फरीदाबाद के उद्योगों को नई दिशा देने की उम्मीद की। उद्योग, पर्यावरण व इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग मंत्री बने विपुल गोयल का सम्मान समारोह फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (एफआईए, फरीदाबाद चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, फरीदाबाद स्माल इंडस्ट्री एसोसिएशन, मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, आईएमएसएमई ऑफ इंडिया, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट, आरडब्ल्यूए 16ए व रोटरी क्लब सैंट्रल के द्वारा किया गया। इन सभी एसोसिएशनों को उम्मीद है कि फरीदाबाद ने इंडस्ट्रियल हब का जो गौरव खोया था वह उसे अब वापस मिलेगा और बतौर उद्योग मंत्री फरीदाबाद इंडस्ट्री को नई दिशा व नई ऊंचाइयों को छूने का मौका मिलेगा।
इस मौके पर अपने सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि उद्योग संगठन शहर में उद्योग के विकास के लिए जो काम कर रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बतौर उद्योग मंत्री वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और उनके कंधे से कंधे मिलाकर शहर के उद्योग जगत के विकास के लिए कारगर कदम उठाएंगे। उन्होंने एसोसिएशन की मदर यूनिट की मांग पर कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि शहर को मदर यूनिट दिलवा सके।
कार्यक्रम में केसी लखानी, नवदीप चावला, एचके बतरा, एसडी त्यागी, नरेश वर्मा, जेपी मल्होत्रा, राजीव चावला, पीजेएस सरना, अरुण बजाज, डॉ० प्रशांत भल्ला, डॉ० अमित भल्ला, आईजे कालिया, जगदीश सचदेव, एसके जैन, डा० एसके गोयल, हरिराम गुप्ता, शम्मी कपूर आदि मौजूद रहे।IMG_5779IMG_5797IMG_5806IMG_5832

IMG_5838


Related posts

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में एमाइटी यूनिवर्सिटी द्वारा करियर काउंसलिंग पर सेमीनार

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर ने राष्ट्रीय एकता एवं विकास से जुडे कार्यक्रमों के लिए दो दिन का वेतन देने की घोषणा की

Metro Plus

किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार स्वैट कमांडो।

Metro Plus