Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया ग्रीन-डे, स्टूडेंट्स को किया गया प्रकृति से प्रेम के लिए प्रेरित

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 जुलाई (नवीन गुप्ता): सैक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ग्रीन-डे मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करके स्टूडेंट्स को प्रकृति के प्रति प्रेम करने और अपना आस-पास हरा-भरा रखने का संदेश दिया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चे जहां हरे रंग के कपड़े पहन कर आए, वहीं अपने टिफिन में ग्रीन फूड भी लाए। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने सेव इंवायरमेंट पर डांस भी प्रस्तुत किया। प्रेप के बच्चों ने सेव ट्री पर रोल प्ले किया जिसने सभी को प्रभावित किया। इसके बाद ग्रेड 1 और 2 के बच्चों द्वारा ट्री प्लांटेशन भी किया गया। बच्चों ने विभिन्न स्लोगन जैसे पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ बनाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। साथ ही प्लास्टिक बैग जैसी चीजों का प्रयोग न करने की अपील की ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
एक पेड़, एक जिंदगी का स्लोगन देते हुए इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि आज हम एक पेड़ लगाएंगे तो सालों तक वह हमें और अपनों को जिंदगी देगा। पर्यावरण बचेगा, तो जिंदगियां सुरक्षित रहेंगी। जब भी हो सके अपनी सुविधा अनुसार एक पेड़ जरूर लगाएं। यह समाज के लिए आपकी व्यक्तिगत भागीदारी होगी।
इस अवसर पर स्कूल की हेड मिस्टरेस ज्योति चौधरी ने कहा कि पृथ्वी सभी मनुष्यों की जरूरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है। लेकिन मनुष्य लालच पूरा करने के लिए लगातार इसे नुकसान पहुंचा रहा है। इसे रोकना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस ग्रीन-डे के आयोजन पर नन्हे बच्चों ने हरे रंग की पोशाक पहनकर आस-पास के वातावरण को न केवल हराभरा कर दिया बल्कि ग्रीनरी बनाए रखने का संदेश भी दिया।

 

IMG_20160729_100638

IMG_20160729_111237

IMG_20160729_111840

 

 


Related posts

JE विवाद: MCF के HCS अधिकारी पर लग रहे हैं 10 लाख लेने के आरोप!

Metro Plus

FMS में समर फिएस्टा का समापन बहुत धूम-धाम से किया गया

Metro Plus

फ्लैटों की बंद हुई रजिस्ट्रियों को खुलवाने को लेकर सीपीएस सीमा त्रिखा से मिले प्रोपर्टी डीलर

Metro Plus