Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लायन आरके चिलाना के नेतृत्व में किया गया केबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 जुलाई (नवीन गुप्ता): हरियाणा के नव-नियुक्त केबिनेट मंत्री विपुल गोयल का उनके निवास पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक-321 की पूरी टीम ने लायन आरके चिलाना के नेतृत्व में बुके देकर उनको मुबारकबाद दी। इस अवसर पर आये हुए सभी गणमान्य लोगों को विपुल गोयल ने मिठाई खिलाकर उनकी मुबारकबाद कबूल की। इस अवसर पर लायन आरके चिलाना ने कहा कि विपुल गोयल की ईमानदारी एवं उनके कार्य करने की तकनीकी के चलते ही आज उन्हें इस पद से नवाजा गया है और वह इस पद पर रहते हुए अवश्य ही फरीदाबाद सहित हरियाणा को उन्नति के शिखर पर ले जायेंगे।
श्री चिलाना ने मंत्री के समक्ष तीन मुददे रखे जिसमें उन्होंने सबसे पहले तो औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में मदर यूनिट स्थापित करने, फरीदाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाये जाने की मांग की जिसमें विलंब ना किया जाये। इसके साथ-साथ एमसीएफ को समाप्त करने एवं सरकारी अधिकारियों को जवाबदेही निश्चित करने की मांग रखी जिससे फरीदाबाद का खोया गौरव वापिस लौट पायेगा।
इस अवसर पर लायन विष्णु गोयल ने भी विपुल गोयल के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा कि फरीदाबाद में आईटी हब डवलप होना चाहिए जिससे की बेरोजगारों को लाभ मिलेगा। क्योंकि हमारे क्षेत्र के बच्चे आज भी नौकरियों व रोजगार के लिए दूसरे जिलो व प्रदेशों मे जाते है जिनसे उनको काफी परेशानी होती है।
विपुल गोयल ने आये हुए सभी लोगों से आग्रह किया कि आप समय-समय पर इस तरह के विचार हमें भेजे ताकि हम उन पर गौर करे और उनको लागू करवाये क्योकि आपके सुझाव फरीदाबाद को आगे ले जाने में कारगर साबित होंगे।
इस मौके पर लायन सतीश परनामी, आरके गोयल, जयराज बजाज, संजीव गर्ग, लायन भल्ला, श्रीमती संगीता चिलाना, सचिन चिलाना आदि उपस्थित थे।

R K CHILANA 1 (1)


Related posts

धर्मपाल यादव बने जजपा के प्रदेश महासचिव

Metro Plus

11 से 15 सितंबर तक महा जनसंपर्क अभियान: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

डोरा ने की प्रधानमंत्री से अटल जी को राष्ट्रपिता का दर्जा देने की मांग

Metro Plus