Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने गरीब महिलाओं के लिए किया सिलाई सेंटर का शुभारंभ

सिलाई केन्द्र में जरूरतमंद, गरीब महिलाएं आकर सिलाई सीख सकती है: आरके चिलाना
जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना लायंस क्लब का ध्येय: लायन विजय बुद्धिराजा
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 4 अगस्त (नवीन गुप्ता): लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने समाजसेवा में एक पुण्य कार्य की शुरूआत जरूरतमंद व गरीब महिलाओं व लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर का शुभारंभ लायंस क्लब भवन सैक्टर-19 में किया। इस सिलाई सेंटर का शुभारंभ जनपथ अध्यक्ष विजय बुद्धिराजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायन विजय बुद्धिराजा ने लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जो शुरूआत क्लब ने की है वह वाकई में एक प्रशंसा का कार्य है। इसके लिए वह समस्त क्लब के पदाधिकारियों का मुबारकबाद देते है।
इस अवसर पर क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन आरके चिलाना ने कहा कि समाजसेवा में क्लब सदैव अग्रणीय रहा है और इसी सोच के चलते सिलाई केन्द्र भी स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस सिलाई केन्द्र में जरूरतमंद, गरीब महिलाएं आकर सिलाई सीख सकती है और अपने आपको आत्मनिर्भर बना सकती है।
उन्होंने कहा कि यह सिलाई केन्द्र दो बैचो में चलाया जायेगा जिसमें पहला प्रात: 9 से 11 और दूसरा 11 से 1 बजे तक। उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स तीन महीने एवं डिप्लोमा के लिए छह महीने का कोर्स रखा गया है। चिलाना ने बताया कि इस सिलाई केन्द्र में प्रशिक्षण देने के लिए अनुभवी प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती विद्या पांडे को रखा गया है जोकि इस केन्द्र में आने वाली महिलाएं एवं लडकियों को सिलाई का प्रशिक्षण देंगी।
इस अवसर पर लायन बुद्धिराजा ने इस सिलाई केन्द्र में सिलाई मशीनें देने वाले लायन आरके चिलाना, प्रधान प्रवीण गर्ग, विजय अनुपम गुप्ता, देवेन्द्र गोयल, राजेश शर्मा गुड्डु, बीएस चौधरी आदि को पिन लगाकर सम्मानित किया जिन्होंने इस शुभ कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर प्रधान प्रवीण गर्ग ने जनपथ अध्यक्ष बुद्धिराजा को बताया कि आगामी 21 अगस्त को क्लब के इस्टॉलेंशन के दिन हम गरीब बच्चों को अडाप्ट करेंगे एवं उनका खर्च वहन करेंगे।
श्री चिलाना ने बताया कि इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में महिलाएं एवं युवती कभी भी आकर अपना दाखिला ले सकती है।
इस अवसर पर आरके जग्गी, टीएस बेदी, आईबी सरीन, अशोक अरोड़ा को चेयरमैन, मानेरेटिग कमेटी, मुकेश अरोड़ा, संजीव दत्ता, पुनीत ग्रोवर, एआर बोहरा, डॉ० कुलभूषण शर्मा, राजकुमार, दिनेश गर्ग, अजय बंसल, अनिल मित्तल, विशाल चुग, श्रीमती संगीता चिलाना, रीटा गर्ग, वीना मल्होत्रा, मानसी अरोड़ा, कुमुद श्रीवास्तव, एसपी सचदेवा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में एसके गोयल ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार जताया।

LIONS 1


Related posts

मानव रचना में धूमधाम से मनाया गया महिला दिवस, महिलाओं को किया गया सम्मानित।

Metro Plus

Rotary Grace में छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में भगवान शिव व मां पार्वती की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

Metro Plus