मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 5 अगस्त (नवीन गुप्ता): भारत ओलंपिक इतिहास का अपना सबसे बड़ा दल रियो में उतारने जा रहा है और दल में शामिल कई सितारे खेलों के महाकुंभ के आसमान पर चमकने के लिए तैयार हैं। आज से शुरू होने वाले रियो ओलंपिक के लिए 118 खिलाडिय़ों को पूरा देश शुभकामनाएं दे रहा है और लोगों को यकीन है कि इस बार 10 पदकों का आंकड़ा जरूर पार होगा। इसी कड़ी में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने भारतीय दल को शुभकामनाएं देने और उनका उत्साहवद्र्धंन करने के लिए एक विशाल रियो ओलंपिक लोगो डिजाइन का आयोजन रखा जिसमें स्कूल के बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लेते हुए भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के उत्सावद्र्धंक शब्दों से टीम को प्रेरणा मिलेगी। सचिन रियो ओलंपिक के भारतीय दल के सद्भावना दूत हैं और उन्होंने ट्विट कर कहा है कि वह रियो जाकर भारतीय खिलाडिय़ों से मिलेंगे और उनका उत्साह बढ़ाएंगे। सचिन के साथ-साथ समस्त देशवासियों की शुभकामनाएं भी भारतीय खिलाडिय़ों के साथ हैं। निश्चित ही इस बार भारतीय खिलाडिय़ों का प्रदर्शन और बेहतर होगा और भारतीय तिरंगा शान से रियो में लहराएगा और हर भारतीय को गर्व से भर देगा।
स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने अपील की कि हम रियो में अपने हीरो खिलाडिय़ों का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि हम भारतीय दल को यह बताना चाहते हैं कि पूरा देश उनके लिए समर्थन कर रहा है, और दुआएं मांग रहा है। वे पूरे जोश और उत्साह के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें और देश को गौरवान्वित करें।
उल्लेखनीय है कि ओलंपिक में टीम इंडिया 15 खेलों के 66 इवेंटों में हिस्सा लेगी। इस बार भारतीय दल में 118 खिलाड़ी शामिल हैं। अब तक भारत ने ओलंपिक में नौ गोल्ड मेडल जीते हैं वहीं छह सिल्वर और 11 ब्रांज देश की झोली में आए हैं। रियो पहुंचे दल में इस बार भारत को अभिनव बिंद्रा, जीतू राय, गगन नारंग, सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस, योगेश्वर दत्त, सायना नेहवाल, नरसिंह यादव व दीपिका कुमारी से काफी उम्मीदें रहेंगी।