Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मारवाड़ी युवा मंच ने धूमधाम से मनाया तीज समारोह

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद , 9 अगस्त (नवीन गुप्ता): मारवाड़ी संस्कृति की धूम मचाता गीत रंगीलो सावन आयो, आयो तीजरो त्यौहार गूंजा तो मानो बृजभूमि फरीदाबाद में राजस्थान साक्षात साकार हो उठा। महिलाएं देर तक नाचती रहीं और उपस्थित जन-समुदाय देर तक झूमता रहा। ऐसा नजारा रहा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित तीज उत्सव में जहां बच्चों, महिलाओं के लिए नृत्य के अलावा, झूले और राजस्थानी व्यंजन उपलब्ध थे। मंच द्वारा समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
सैक्टर-21डी स्थित अग्रसेन भवन मेंं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित तीज समारोह में महिलाओं ने झूला झूला, नृत्य किया और राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ लिया। अमन गोयल ने इस अवसर पर समाज के मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में आयोजित मारवाड़ी नृत्य में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक संध्या में मारवाड़ के लोक गीत- मोर बोले-बालजी आबू रे पहाडां में, सावन खेले चालेंगे भाभी, सावन देख मन में उठे हिल्लोर, मोरनी बांगा में नाचे आधी रात मा, राजस्थानी गीत रंगीलो सावन आयो, सुरंगा सावन आयो, आयो आयो तीजरो त्यौहार गीत पर महिलाओं का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर मंच परिवार में नए सदस्यों को जोड़कर विस्तार किया गया। जिससे सामाजिक कार्यो में सक्रियता में तेजी आएगी।
इस अवसर पर मारवड़ी युवा मंच अध्यक्ष अरिहंत, उपाध्यक्ष विमल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अनिरूद्ध गोयनका, उपाध्यक्ष मनोज रूंगटा, कोषाध्यक्ष हुलास गटानी, सचिव मुकेश अग्रवाल, कमल गुप्ता, संजीव जैन, निकुंज गुप्ता, पवन गुप्ता, ओपी गुप्ता, रजत गुप्ता, मधूसुधन माटौलिया, योगेश तिवारी, दीपक केजरीवाल, मनीष अग्रवाल, देवेश गुप्ता, श्रीमति श्रद्धा गोयनका, शशि गुप्ता, पूजा जैन, नीतू गुप्ता, शर्मीला जैन, मीता गुप्ता, सुमिता केजरीवाल, कंचन गुप्ता, मंच के अन्य सदस्य, महिला शक्ति एवं काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Teej--6

Teej--5

Teej--4

Teej--9

Teej--8

Teej--7

 


Related posts

पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर लगाया मुकदमा दर्ज करवाने का आरोप

Metro Plus

एडी स्कूल में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया

Metro Plus

निरंतर सुधार और विकास पर फोकस के लिए नई प्रक्रिया अपनानी होगी: जे.पी. मल्होत्रा

Metro Plus