Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

सरस्वती शिशु सदन में किया गया पौधारोपण

पौधे मानव जीवन का आधार है: वाईके माहेश्वरी
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 10 अगस्त (नवीन गुप्ता): तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की शुरूआत विद्यालय के चेयरमैन वाईके माहेश्वरी ने अपने हाथों से पौधा लगाकर की। उसके बाद सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं छात्रों से भी पौधारोपण करवाया गया। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए।
पौधारोपण कार्यक्रम के बाद विद्यालय के चेयरमैन वाईके माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि पौधे मानव जीवन का आधार है। इसलिए बरसात के मौके पर देश के सभी नागरिक को एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। श्री माहेश्वरी ने विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापकों से कहा कि वे बरसात के मौसम में एक-एक पौधा लगाने के अलावा अपने जन्मदिन, बच्चों के जन्मदिन और अपनी शादी की वर्षगांठ पर एक पौधा जरूर लगाए तथा उसका एक बच्चे की तरह लालन-पालन करें, क्योंकि पेड़ हैं तो हम हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्या डिंपल खुराना, महेश भारद्वाज, सुधीर भाटी, भारतभूषण, सुधीर कौशिक, किडस गार्डन की इंचार्ज रीना वर्मा, अंजू वशिष्ठ, परमिता, रूचि बिंदल, नीरू शर्मा, मेनका नागर, मोनिका कौशिक, उमा विरमानी, उषा सिंह, राजबाला यादव आदि अध्यापक-अध्यापिकाओं ने पौधारोपण किया।

plant (1)

 



Related posts

श्री सनातन धर्म मन्दिर में लगाया गया हैल्थ चेकअप कैम्प

Metro Plus

आरोग्य सेतु ऐप संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर अलर्ट करता है: यशपाल यादव

Metro Plus

विकास कालिया बने एनयूजे आई फरीदाबाद के अध्यक्ष

Metro Plus