आजादी 70 के साथ स्टूडेंट्स की रचनात्मकता और कौशल को दिया जा रहा बढ़ावा
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 11 अगस्त (महेश गुप्ता): मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) का उद्वेश्य नई व अलग सोच के साथ युवाओं को तैयार करना है। इस सोच को बढ़ावा देते हुए मानव रचना आजादी 70 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में स्टूडेंट्स की रचनात्मकता व कौशल को इसका हिस्सा बनाया है। कार्यक्रम के दूसरे दिन क्ले मॉडलिंग स्टोरी मेकिंग व अंतराक्षरी का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने स्वतंत्रता की थीम के साथ इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
एचआरडी मिनिस्ट्री व यूजीसी के निर्देशों के तहत स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत मानव रचना के डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। गुरुवार को आयोजित हुए कार्यक्रमों क्ले माड़लिंग, स्टोरी मेकिंग व अंताक्षरी में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व अपनी रचनात्मक सोच का परिचय दिया।
स्टूडेंट्स के टैलेंट की सराहना करते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट डॉ० अमित भल्ला ने कहा कि मानव रचना शैक्षणिक संस्थान स्टूडेंट्स के समग्र विकास पर फोकस करता है। इस तरह के कार्यक्रमों से स्टूडेंट्स में देशभक्ति की भावना बढ़ती है और वह अपने देश के साथ और भी गहराई से जुड़ते हैं।