Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक ही छत के नीचे मनाया गया पहला समाधान दिवस

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 11 अगस्त (नवीन गुप्ता): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में किए जा रहे पूरे प्रदेश के सर्वांगीण एवं चहुंमुखी विकास की कड़ी में औद्योगिक विकास भी अनूठे ढंग से पूरा किया जायेगा और सरकार द्वारा सभी उद्योगपतियों एवं उद्यमियों की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान कारगर ढंग से करने का निर्णय लिया गया है। यह उद्गार हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल ने आज यहां होटल डिलाईट ग्रेंड के सभागार में आईएम एसएमई ऑफ इंडिया नामक औद्योगिक संगठन के बैनर तले आयोजित किए गए समाधान दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए प्रकट किया। श्री गोयल ने विधिवत रिबन काटकर तथा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में एचएसआईआईडीसी के निदेशक दीपक जैन व प्रबन्ध निदेशक सुधीर राजपाल, उपायुक्त चन्द्रशेखर, नगर निगमायुक्त सोनल गोयल, जाने-माने उद्योगपति के.सी. लखानी तथा आयोजन संस्था के चेयरमैन एवं उद्योगपति राजीव चावला प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद देश की जानी-मानी औद्योगिक नगरी रही है। गत कई सरकारों की लापरवाही व अनदेखी के चलते फरीदाबाद इस क्षेत्र में काफी पीछे रह गया। स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फरीदाबाद की जनता से इस नगरी के खोए हुए गौरव को पुन: लौटाने का वायदा किया था जिसे अमलीजामा पहनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसी प्रकार की कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। श्री गोयल ने कहा कि जो नए औद्योगिक क्षेत्र 70 प्रतिशत तक विकसित हो चुके हैं उनमें नई औद्योगिक नीति के फलस्वरूप आवश्यक समस्याओं का निदान करके उद्यमियों को काफी हद तक राहत पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
उद्योग मंत्री ने संस्था की ओर से रखे गए सुझावों, समस्याओं व मांगों पर संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी सम्बन्धित विभाग उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, फरीदाबाद नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, औद्योगिक प्रशिक्षण, प्रदूषण नियन्त्रण तथा औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग आदि के माध्यम से इन्हें तीव्रतापूर्वक हल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों में बिजली आपूर्ति चौबीसों घंटे देने बारे सरकार की ओर से भरसक प्रयास अमल में लाये जा रहे हैं तथा इस दिशा में अभूतपूर्व सुधार एवं परिवर्तन किए गए हैं। श्री गोयल ने उनके समक्ष रखी गई कई अन्य मांगों को भी शीघ्र हल करने बारे आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में इसी प्रकार के समाधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
संस्था के चेयरमैन राजीव चावला ने उद्योग मंत्री श्री गोयल का स्वागत व्यक्त करते हुए मांग पत्र रखा तथा विस्तारपूर्वक विचार प्रकट किए। समारोह को दीपक जैन तथा सुधीर राजपाल ने भी सम्बोधित किया। केसी लखानी ने आयोजन संस्था व फरीदाबाद के सभी उद्योगपतियों की तरफ से उद्योग मंत्री का आभार प्रकट करते हुए अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं एसडीएम फरीदाबाद जितेन्द्र दहिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महाबीर प्रसाद व अमरदीप जैन, हुडा के सम्पदा अधिकारी राजेश कुमार व अधीक्षण अभियन्ता एके गुलाटी, जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक अनिल चौधरी, उपश्रमायुक्त अजयपाल डूडी, बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियन्ता बलवंत सिंह व अधीक्षण अभियन्ता मुकेश गुप्ता, नगर निगम के मुख्य अभियन्ता ओपी गोयल व अधीक्षण अभियन्ता डीआर भास्कर, एचएसआईआईडीसी के सम्पदा प्रबन्धक विकास चौधरी, सौर ऊर्जा के जिला परियोजना अधिकारी पीसी शर्मा, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी जेबी शर्मा तथा जिला राजस्व अधिकारी राजेन्द्र सिंह फागना के अलावा उद्योगपति जेपी मल्होत्रा, एमपी रूंगटा, एमएल शर्मा, एचएल भुटानी व रवि वासुदेवा सहित कई अन्य उद्यमी, सम्बन्धित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। _DSC1548 _DSC1545


Related posts

जनहित सेवा संस्था ने नशे के प्रति लोगों को किया जागरूक।

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने ब्लू बर्ड विद्यालय के साथ मिलकर वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई

Metro Plus

ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित शिविर में दिए जाएगें तनावमुक्त जीवन पर व्यख्यान

Metro Plus