Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Echelon Institute में धूम-धाम से मनाया गया ओरिएंटेशन-डे

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 12 अगस्त (नवीन गुप्ता): एश्लॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने अपना ओरिएंटेशन-डे बड़ी धूम-धाम से मनाया। नए विद्यार्थियों के प्रति अपना सौहार्द और भाईचारे की भावना को प्रकट करने हेतु यह पूरा आयोजन सीनियर विद्यार्थियों द्वारा किया गया। सभी नए विद्यार्थियों को पुराने विद्यार्थियों ने गत् दिनों में फोन द्वारा प्रेमपूर्वक निमंत्रित किया ताकि नए विद्यार्थियों में रैगिंग आदि का भ्रम न रहे। विद्यार्थियों के इंस्टिट्यूट आगमन पर उनका सीनियर विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया। 10 बजे से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नए विद्यार्थियों की भीड़ होनी प्रारंभ हो गयी। विद्यार्थियों एवं उनके साथ आये अभिभावकों को जलपान के बाद ओरिएंटेशन प्रोग्राम का विधिवत प्रारंभ किया गया। इंस्टिट्यूट के डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो० डीके चुघ, डीन एकेडेमिक प्रो० तरुण शर्मा व अन्य प्रोफेसर्स ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का विधिवत उद्वघाटन किया। अपने प्रेरक भाषण में प्रो० चुघ ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास दृड़ संकल्प और कठिन परिश्रमी व स्वाबलंबी होने की प्रेरणा दी। अपो दीपो भव उनका मूल मंत्र था। प्रो० वीर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को इंस्टिट्यूट के बारे में तथा यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियमों, सिलेबस आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तदोपरांत प्रो० भर्ती कुकरेजा ने उपस्थित सभी फैकल्टी एवं स्टाफ के सदस्यों का विद्यार्थियों से परिचय कराया।
इंस्टिट्यूट के चेयरमैन प्रभात अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया की एश्लॉन एक नॉन प्रॉफिटेबल इंस्टिट्यूट हे, जिसे द लास्ट सेंटर नामक आध्यात्मिक संस्था के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। यह संस्थान अभयपूर्व मानव सेवा का उदाहरण देते हुए उन सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा प्रदान करने का संकल्प ले चुकी है। जिसके पास प्रतिभा तो है पर संसाधन का अभाव है। उन्होंने अपना निश्चय ज्ञापित किया कि वह शीघ्र ही एश्लॉन को एक नया आईआईटी के अनुरूप एक उत्कृष्ठ संस्थान बनाएंगे जिस पर सभी पुराने एवं वर्तमान विद्यार्थियों को गर्व होगा।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को बुक बैंक से बुक्स, संस्थान का बैग, टी-शर्ट एवं कोर्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराये गये। समारोह के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों, फैकल्टी, स्टाफ एवं सदस्यों ने अति पोस्टिक व स्वादिस्ट भोजन का आनंद उठाया। भोजन का आयोजन शासो वैसा आयुर्वेदिक क्यूसिन द्वारा किया गया।


Related posts

दीवाली मेले जैसे आयोजनों आई उमंग बच्चों को सफलता पर पहुंचाती हैं: चिलाना

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में विज्ञान सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

Metro Plus

अधिक से अधिक लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से उठाएं लाभ: विधायक राजेश नागर

Metro Plus