डीसी मॉडल स्कूल में रविवार, 14 अगस्त को लगेगा विशाल रक्तदान शिविर
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 अगस्त (नवीन गुप्ता): भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा, आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार, 14 अगस्त को डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर-9 में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं कई अन्य सामाजिक और गैर-सरकारी संस्थाएं सहयोग कर रही हैं। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ० कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। डीसी मॉडल स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता तथा भारत विकास परिषद् के संदीप मित्तल ने शहरवासियों से अपील की है कि सभी लोग इस नेक कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लें और अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।
भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष संजीव शर्मा, आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 के प्रधान चौ० रणवीर सिंह व रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल मग्गू ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों के मन में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियां दूर कर रक्तदान के लिए प्रेरित करना है क्योंकि रक्त का कोई विकल्प अभी तक चिकित्सा विज्ञान नहीं खोज पाया है।