Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

ए.डी. स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 16 अगस्त (नवीन गुप्ता): डबुआ कॉलोनी स्थित ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस समारोह में चाईल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एवं शिक्षाविद् एचएस मलिक ने मुख्यातिथि के तौर पर ध्वजारोहण किया। वहीं समारोह के अध्यक्ष मनोहर पुनियानी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के एमडी सुरेश चंद्र, बीके पब्लिक स्कूल के डॉयरेक्टर भूपेन्द्र श्योराण, भाजपा नेता संदीप कौर, राकेश भाटिया, मधु भाटिया, आरपी हंस, आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।
समारोह में छान्नों द्वारा मंगलाचारण व स्वागत गीत के साथ ही रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में फलोरा बेला द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सबका मन मोह लिया, ‘दुल्हन चली बहन चली तीन रंग की चोलीÓ और ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमाराÓ देशभक्ति गीत ने समां बांध दिया। वंदे मातरम् और ढोला ढोल मजीरा डांस ने खूब तालिया बटोरी। स्कूल के प्राचार्य डॉ० सुभाष श्योरायण ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें स्वतंन्नता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की सफलता पर सभी छान्नों को व अध्यापक वर्ग को बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
समारोह के अतिथिगणों ने भी छात्रों को संबोधित किया और कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए छात्रों को उनसे सीख लेने के लिए प्रेरित किया।DSC_0596
DSC_0355 DSC_0357 DSC_0373 DSC_0478 DSC_0498 DSC_0511


Related posts

Echelon Institute में धूम-धाम से मनाया गया ओरिएंटेशन-डे

Metro Plus

Reduced Material Handling – Key to Productivity – J.P. Malhotra

Metro Plus

मंदिर के कपाट चौबीस घंटे खोलने की व्यवस्था की गई: जगदीश भाटिया

Metro Plus