Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

बीके पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने कराटे चैम्पियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन किया

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 20 अगस्त (महेश गुप्ता): गर्वमेंट गल्र्स हाई स्कूल एनएच-1 एनआईटी में स्पोट्र्स कराटे एसोसिएशन द्वारा प्रथम डिस्ट्रिक कराटे चैम्पियनशिप-2016 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेता रेनू भाटिया थी। कराटे प्रेसिडेंट सनसई बीबी राना एवं राहुल पारचा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के कई स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बीके पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा -5वी के छात्र खुशाल (वजन 28 किलो) (आयु 8-9 वर्ष) ने अपने प्रतिद्धन्दी को परास्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 8वीं के आकाश (वजन 32 किलो ग्राम), (आयु 13 वर्ष) और सुप्रिया (वजन 40 किलो ग्राम), (उम्र 14 वर्ष) एवं कक्षा पांचवी के वेद प्रकाश (वजन 40 किलो ग्राम)(उम्र 14 वर्ष) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 7वीं कक्षा की छात्रा सुमन (वजन 32 किलो ग्राम) (उम्र 15 वर्षं) और 10वीं कक्षा के छात्र रोहित (वजन 40 किलो ग्राम)(उम्र 15 वर्ष) एवं ओमप्रकाश (वजन 55 किलो ग्राम) (उम्र 15 वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों ने अपने अथक प्रयासों द्वारा स्कूल का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने सभी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया।



Related posts

एफएमएस में हुए विदाई समारोह में अभिषेक शर्मा मिस्टर एफएमएस व अर्शिता भट्ट मिस एफएमएस चुने गए

Metro Plus

…अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर का बेटा नजर आएगा रूपहले पर्दे पर

Metro Plus

लोककला और संस्कृति का मेलजोल अलबेला है, ये सूरजकुंड का मेला है…

Metro Plus