Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाला गीता जयंती समारोह खंड स्तर पर आयोजित किए जाएंगें

मैट्रो प्लस
चण्डीगढ़, 20 अगस्त (महेश गुप्ता): हरियाणा सरकार द्वारा इस वर्ष दिसंबर माह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले गीता जयंती समारोह के उपलक्ष्य में प्रदेश के प्रत्येक खंड मुख्यालय पर भी यह समारोह आयोजित किए जाएंगें। यह मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित गीता जयंती समारोह के लिए बुलाई एक बैठक में लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर लोगों को गीता की महत्ता के बारे में जानकारी देने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, रेडियों के एफएम पर जिंगलस के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार, तिरूपति, द्वारका और काशी इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों पर लोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गीता जयंती के बारे में अवगत कराने के लिए होंर्डिग भी लगाए जाएंगें। गीता जयंती समारोह के दौरान आयोजित किए जाने वाली राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का स्तर बढाकर राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कुरुक्षेत्र 48 कोस की परिधि के सभी 334 तीर्थ स्थलों पर तैयार किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि गीता और उसकी महत्ता तथा लोगों पर गीता का प्रभाव व जीवन में परिवर्तन जैसे विषयों पर समाचार पत्रों के माध्यम से अभियान चलाकर प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, कुरूक्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले क्राफ्ट मेले को सूरजकुण्ड मेले की तर्ज पर सजाया जाएगा। इस क्राफ्ट मेले का आयोजन 12 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। वहीं गीता के श्लोकों की एक पुस्तक तैयार की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गीता जयंती समारोह के अवसर पर निजी-सावर्जनिक-सहभागिता के तहत कुरूक्षेत्र में एक पांच सितारा होटल की नींव रखने की संभावनाएं तलाशी जाएगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अतर्राष्ट्रीय स्तर के समारोह के सफल आयोजन के लिए स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में एक एडवाईजरी कमेटी का गठन किया जाएगा। इसी प्रकार, सभी जिलों में भी एडवाइजरी कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय समन्वय समिति व मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक प्रबंधन समिति का गठन भी होगा। बैठक में बताया गया कि जल्द ही कुरूक्षेत्र में धार्मिक संस्थाओं से जुडे लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन होगा। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह के दौरान इच्छुक संस्थाओं, जो सत्संग, कीर्तन, प्रदर्शनी, लंगर इत्यादि लगाना चाहते हैं, को आधारभूत सुविधाएं के साथ-साथ स्थल भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
बैठक में स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, विधायक सुभाष सुधा, मुख्य सचिव श्री डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, सूचना, जनसपंर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री अनिल कुमार, सूचना, जनसपंर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक श्री समीर पाल सरो, हरियाणा के राज्यपाल के सचिव श्री अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री मुकुल कुमार, उपायुक्त सुमेधा कटारिया, सीईओ केडीबी डा. पूजा भारती सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।



Related posts

….जब निजी स्कूल संचालकों ने गैर-कानूनी रूप से बेच डाली हुडा की एलाटिड जमीन

Metro Plus

Indian National Congress pays tribute to the Iron Lady of India, Indira Gandhi on her birth anniversary today.

Metro Plus

मोदी ने पूरे विश्व में भारत को नई पहचान दिलवाई : जगदीश भाटिया

Metro Plus