Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

साक्षी ने पदकों के अकाल को समाप्त कर विश्वभर में देश व प्रदेश का नाम भी रोशन किया है: कैप्टन अभिमन्यु

मैट्रो प्लस
बल्लबगढ़, 20 अगस्त (महेश गुप्ता): प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने रियो ओलंपिक में रेसलर साक्षी मलिक द्वारा कांस्य पदक जीते जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि साक्षी ने न सिर्फ पदकों के अकाल को ही समाप्त किया बल्कि विश्वभर में देश व प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ और पदक पाओ का आह्वान भी किया है। वित्तमंत्री आज दि हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव लेबर एंड कंस्ट्रक्शन फेडरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया द्वारा सेक्टर-3 स्थित स्वास्तिक फार्म हाऊस में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पहुंचने पर वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु का कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र तेवतिया द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया और वैश्य समाज द्वारा पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया।
समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीति का ही परिणाम है कि जब देश पदकों के सूखे को झेल रहा था, उसी बीच हरियाणा की एक बेटी ने पदकों के अकाल को खत्म किया और प्रदेश का नाम विश्वभर में रोशन किया। प्रदेश सरकार ने पूर्व की खेल नीति में संशोधन कर ब्रांज पदक विजेता को 2 करोड़ की बजाए 2.5 करोड़ की ईनाम राशि देना निश्चित किया हुआ है और खुशी की बात यह है कि इस खेल नीति की पहली हकदार हमारी बेटी साक्षी बनी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि साक्षी को दिए जाने वाले अधिकारों के संदर्भ में सरकार जल्द कार्यवाही अमल में लाएगी। उन्होंने पूर्व सरकार पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सरकारों ने कभी कायदे-कानून को नहीं समझा और हमेशा घोषणाओं पर घोषणा करते चले गए, उन्हें पूरा कभी भी नहीं करते थे। पूर्व सरकार के कार्यकाल में घोषित की गई 80 करोड़ की ईनाम राशि भी इस सरकार ने विशेष कोष से खिलाडिय़ों को दी है। इसके अलावा किसानों को हुए फसल के नुकसान की भरपाई भी इस सरकार ने 250 करोड़ की रकम देकर की। हम जो कहते हैए वही करते है। उन्होंने कहा की पूर्व सरकारो ने अपने कार्यकाल में यह रकम खिलाडिय़ों और किसानों को क्यों नहीं दी।
जीएसटी के संदर्भ में वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी के लागू होने के बाद देश व प्रदेश को फायदा होगा और खजाने राजस्व से लबालब भरे रहेंगे। वित्तमंत्री ने नवनियुक्त चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री तेवतिया शुरू से ही पार्टी के वफादार सिपाही रहे है तथा उन्होंने हमेशा पार्टी हित में कार्य किया। आज उसी का फल उन्हें मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्री तेवतिया आम आदमी के हितार्थ कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र तेवतिया ने वित्तमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि फौज में अनुशासन का पाठ पढऩे के बाद वित्तमंत्री प्रदेश में भी वित्तमंत्री के तौर पर अनुशासित शासन चला रहे है। उन्होंने कैप्टन अभिमन्यु को विश्वास दिलाया कि वह उनके आर्शीवाद से भाजपा को मजबूती देने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोडेंगे।
समारोह में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, यशवीर डागर, देवेन्द्र चौधरी, चेयरमैन विनोद चौधरी, मुकेश डागर, सोहनपाल छोकर, अनिल प्रताप सिंह, कुलदीप तेवतिया, किशन सिंह सरपंच, प्रताप सिंह, प्रकाश भाटी, मनोज केपी तेवतिया एडवोकेट, राजबीर सिंह तेवतिया रावत, अभिषेक चौधरी, किरण राजबीर कपासिया, मास्टर भजनलाल, मुकेश अग्रवाल, धीरज वशिष्ठ के अलावा अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

002

003

004


Related posts

DHBVN के S.E. रोहिला के पिताजी की श्रंद्वाजलि सभा रविवार, 31 मार्च को

Metro Plus

मजबूत संगठन से ही ऊंचाईयों पर परचम लहराएगी जजपा: अजय चौटाला

Metro Plus

बडख़ल विधानसभा में युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे है विकास कार्य: सीमा त्रिखा

Metro Plus