Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड का इंस्टालेशन समारोह धूमधाम से सम्पन्न

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 22 अगस्त (नवीन गुप्ता): लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड का 40वां इंस्टालेशन समारोह होटल गोल्डन ग्लैक्सी में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर इंस्टालेशन कमेटी के चेयरमैन रवि शर्मा व को-चेयरमैन लायन मनोज अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। लायन जेएल माहेश्वरी पूर्व मल्टीपल काऊसिंल चेयरमैन ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया व क्लब के सभी मैंबरों को आशीर्वाद दिया।
समारोह में लायन प्रवीण गर्ग को प्रधान, लायन संजीव दत्ता सचिव व अन्य 30 लायन मैंबर को कार्यकारिणी की शपथ लायन बीएम शर्मा उपजनपद अध्यक्ष ने दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लायन विजय बुद्धिराजा डिस्ट्रिक गर्वनर ने शिरकत की व क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही वर्ष 2016-17 के लिए बनाई गई नई टीम को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वह सर्विस कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेगें। लायन तेजपाल सिंह खिल्लन पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं की नोट स्पीकर ने क्लब द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए चलाए जा रहे पांच परमानेंट प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी।
लायन मुकेश अरोड़ा प्रधान 2015-16 ने अपना वर्ष की पूरी कार्यों का लेखा-जोखा मैंबरों को बताया जिसके लिए सभी ने उनकी प्रशंसा की। लायन प्रवीण गर्ग नवनिर्वाचित प्रधान ने अपने क्लब के सभी मैंबरों का धन्यवाद किया और वादा किया कि वह अपने वर्ष में फ्री आंखों के आपरेशन, रक्तदान शिविर, डेंटल केयर शिविर, सौ बच्चों के लिए पूरे वर्ष का भोजन अक्षय पात्रा को प्रदान करवाएगें। लायन डॉ० सतीश आहूजा व श्रीमती सुनीति आहूजा व उनकी बेटी को क्लब द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
लायन आरके चिलाना ने मंच का संचालन बखूबी किया और अपने मैंबरों से आशा व्यक्त की कि वह नई टीम का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगें।
लायन देवेन्द्र गोयल को एमजेएफ बनाने के लिए लायन विजय बुद्धिराजा ने विधिवत रूप से घोषणा की। जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया। लायन जगदीश अग्रवाल पूर्व जनपद अध्यक्ष ने क्लब के कार्यों के लिए बधाई दी।
लायन एसके गोयल डिस्ट्रीक कैबिनेट सैकेट्री हरियाणा व लायन विजय गुप्ता डिस्ट्रीक कैबिनेट सैकेट्री ने क्लब को आशीर्वाद दिया व डिस्ट्रीक के आने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी।
लायन संजीव दत्ता ने आए हुए सभी अतिथियों व लायन मैम्बरों का धन्यवाद किया। इस समारोह में दिल्ली, गुडग़ांव, सोहना, फरीदाबाद, पलवल के सैकड़ों लायन मैंबरों ने शिरकत की।

lc-3

lc-2


Related posts

Dynasty International में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Metro Plus

Manav Rachna यूनिवर्सिटी में सस्टेनेथॉन लीप हब चैलेंज का हुआ आयोजन

Metro Plus

Delhi Scholars इंटरनेशनल के नौनिहालों ने लहराया परचम

Metro Plus