मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 अगस्त (नवीन गुप्ता): श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने जन्माष्टमी के त्योहार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न तरह की झांकियां पेश की गईं। इसमें कृष्ण जन्म, शेषनाग, वासुदेव कारावास, कंस वध जैसे दृश्य पेश किए गए। राधा तेरी चुनरी आदि धुनों पर स्कूल के बच्चों ने डांस किया। स्कूल के बच्चे राधा, कृष्ण, मीरा, सुदामा की ड्रेसेस में सज कर पहुंचे। स्कूल को वृंदावन की तरह की सजाया गया था। गोपियां बन कर आई बच्चियों ने वो किसना है गाने पर डांस किया। बच्चों ने झूले का भी आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमैन धर्मपाल यादव ने सभी को शुभकामनाएं दी और साथ ही बच्चों को काफी प्रोत्साहित किया।
स्कूल की हेडमिस्टरेस ज्योति चौधरी ने कहा कि पौराणिक कहानियों पर आधारित कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी होती है।
स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को सही सोच श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषाओं में सज कर स्कूल पहुंचे।