Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

सावित्री पॉलिटेक्निक में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 अगस्त (नवीन गुप्ता): सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन नेहरू ग्राउंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर छात्राओं ने झांकियों के माध्यम से श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनका वासुदेव द्वारा कारागार से नन्दजी के घर पहुचाना तथा श्रीकृष्ण के बाल्यकाल में मट्की फोड़कर माखन चोरी करने से लेकर मथुरा जाकर कंस वध तक और श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी लीलाओं को बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही छात्राओं ने भगवान श्री राधाकृष्ण के प्रेम को रासलीला द्वारा प्रस्तुत किया।
छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें छात्रा ने राधा कृष्ण बनकर राधा कैसे ना जले, छोटी छोटी गइया छोटे छोटे ग्वाल पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम का निर्देशन मैडम शुभ्रा ने किया।
इस पर्व पर प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैंए तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा और अंत में सभी छात्राओं को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक की सभी छात्राओं व फैकल्टी ने भाग लिया।Savitri11 Savitri1111


Related posts

Vidyasagar International स्कूल ने Inauguration Day समारोह में कॉमनवैल्थ Games पदक विजेताओं को दी शुभकामनाएं

Metro Plus

अभय चौटाला बौखलाहट में उल-जलूल ब्यानबाजी कर रहें हैं: सुभाष बराला

Metro Plus

स्पेशल स्टाफ ने गौतस्करों के चंगुल से बरामद किए 10 गौवंश

Metro Plus