मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 अगस्त (नवीन गुप्ता): मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद (एमएएफ) ने फैक्ट्री कर्मचारियों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैैैंप का आयोजन प्लॉट नम्बर 140, सेक्टर-6 में किया गया। कैंप में लगभग 500 कर्मचारियों ने अपना फ्री चेकअप कराया व फ्री दवाई भी प्राप्त की। इस अवसर पर कृष्ण राठी, जिला श्रम कल्याण निरीक्षक ने अपने स्टॉफ के साथ मिलकर फैक्ट्री कर्मचारियों को राज्य सरकार की योजनाओँ से अवगत कराया व कहा कि किस प्रकार कर्मचारी इन योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उन्होंने राज्य सरकार के फार्म भरवाकर श्रमिकों को लाभान्वित किया।
फ्री चेकअप के लिए आए डॉ० एन.डी. तिवारी, डॉ० दिनेश यादव, डॉ० आशा मित्तल व डॉ० अश्विनी कुमार ने सभी फैक्ट्री श्रमिकों की जांच कर उन्हें फ्री दवाइयां भी वितरित की। इस कार्यक्रम के प्रायोजक सूर्या प्रभला, रिलायंस कॉमर्सियल फाइनेंस व स्मृति जैन फाउंडेशन फॉर डैडम MSMEs क्लस्टर्स व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेन्ट्रल के प्रधान जगदीश सहदेव, कोषाध्यक्ष ओ०पी०गुलाटी के अलावा रोटेरियन अनिल कुमार व रोटेरियन हरदीप सिंह ने भी सेवा में सहयोग दिया व फ्री हेल्थ चेक-अप प्रोग्राम को एक बेहतरीन अंजाम दिया।
इस अवसर पर मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान नरेश वर्मा ने कहा कि श्रमिकों की भलाई के लिए एसोसिएशन ऐसे प्रोग्राम, सेमिनार पिछले कई सालों से करती रही है व भविष्य में भी करती रहेगी ।