मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 अगस्त (ऋचा गुप्ता): सैक्टर-37 के इॅशकान मन्दिर द्वारा कम्युनिटी सेंटर में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको भाव-विभोर की दिया। इस महोत्सव में सुर झंकार कला अकादमी के विद्यार्थियों ने कत्थक नृत्य द्वारा श्रीकृष्ण और गोपियों की रासलीला को दर्शा कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इॅशकान मन्दिर के महोत्सव में नन्हें कलाकार ध्वनित चुटानी कृष्णा और टिया कथूरिया राधा के रोल में दिखाई दिए।
काबिलेगौर रहे कि 7 वर्षीय नन्हा कलाकार ध्वनित चुटानी फरीदाबाद की नामी-गिरामी टैरो कार्ड रीडर ऋचा चुटानी तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के सदस्य रोटेरियन तरुण चुटानी का पुत्र हैं। ध्वनित पहले भी कई डांस कॉम्पेटिशनों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका हैं।