Metro Plus News
फरीदाबाद

विनोद गर्ग लायंस क्लब फरीदाबाद एवरसाईन के प्रधान नियुक्त

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 अगस्त (नवीन गुप्ता): लायंस क्लब फरीदाबाद एवरसाईन की इंस्टॉलेशन समारोह के अवसर पर लायन विनोद गर्ग को प्रधान, लायन विष्णु गोयल सचिव, लायन आर के गोयल को कोषाध्यक्ष व 15 अन्य सदस्यों को वर्ष 2015-16 के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में लायन बी.एम.शर्मा उप-जनपथ अध्यक्ष ने शपथ दिलाई गयी। इस मौके पर लायन जी.के. गुप्ता चेयरमैन इस्टॉलेंशन कमेटी, लायन विष्णु गोयल मंच संचालक, लायन आर के चिलाना लायन गार्डिग लायन, लायन सतीश परनामी संरक्षक, लायन आर.के.गोयल ने सभी आये हुए अतिथियों का अभिनंदन किया।
लायन विजय बुद्धिराजा डिस्ट्रिक गर्वनर ने इस मौके पर क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी और आशा व्यक्त की वह इस वर्ष सेवा कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। लायन अनिल मेहता प्रधान 2015-16 ने अपने वर्ष की रिपोर्ट पेश की।
नव-नियुक्त प्रधान विनोद गर्ग ने अपने क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताया कि उन्होंने विश्वास व्यक्त कर उन्हें प्रधान पद पर सुशोभित किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल में सभी प्रोजेक्ट के रूप में पौधारोपण, रक्तदान शिविर, अक्षय पात्रा द्वारा गरीब बच्चों को भोजन प्रदान करेंगे। आईज एण्ड आर्गन डोनेशन सेमीनार का आयोजन करेंगे, गरीब बच्चों को अडोप्ट करेंगे सहित गरीब व जरूरतमंदों के लिए कपडे, किताब कापी, यूनिफार्म आदि मुहैया करवायेंगेे। साथ ही क्लब डिस्ट्रिक गर्वनर के आदेशानुसार दिये गये कार्यो को क्रियान्वित करेंगे व क्लब को सेवा कार्यो में आगे बढ़ायेंगे।
इस अवसर पर लायन तेजपाल ङ्क्षसह खिल्लन व जगदीश अग्रवाल पूर्व जनपथ अध्यक्ष ने क्लब को शुभकामनाएं दी। लायन एस.के. गोयल, लायन विजय गुप्ता, लायन संदीप कुमार, लायन आर.के. जग्गी, लायन आई.सी. गोयल ने क्लब में हो रहे कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा डिस्ट्रिक में आने वाले कार्यो की जानकारी प्रदान की। लायन हरीश चेत्तल ने विधिवत रूप से आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर लायन राजेश गोयल सुरेन्द्र सिंह, आर.के. मल्होत्रा, राजेश शर्मा, अशोक अरोड़ा, टी.एस. बेदी, प्रवीण गर्ग, ए.आर.बोहरा, आर.के. गुप्ता, रंदीप भड़ाना, आई.एस. कटारिया, अजय ग्रोवर, अनिल अरोड़ा सहित सैकड़ों लायन दिल्ली, फरीदाबाद, गुडगांव, पलवल से हिस्सा लेकर इस कार्यकम की शोभा बढ़ाई।Lions 1Lions 1111

Lions 11111


Related posts

गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य: लखन सिंगला

Metro Plus

Manav Rachna का उद्देश्य लोगों के शिक्षित करने के साथ ही बेहतर समाज का निर्माण करना है: डॉ० प्रशांत भल्ला

Metro Plus

प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देने के लिए वचनबद्ध : कृष्णपाल

Metro Plus