Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

भारतीय प्रवासी परिषद् की वार्ड चुनाव को लेकर बैठक

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 अगस्त (नवीन गुप्ता): भारतीय प्रवासी परिषद् की जनरल कार्यकारिणी सभा का आयोजन डीएलएफ सेंटर पॉइंट, मथुरा रोड़ पर किया गया जिसमें आने वाले चुनाव से संबंधित चर्चा की गयी और हरियाणा प्रदेश में रह रहे अन्य राज्य के प्रवासियों को एकता में बंध जाने की बात की गयी।
भारतीय प्रवासी परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अजय तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की परिषद् भारत के प्रत्येक जाति, धर्म व राज्य के प्रवासियों के लिए काम कर रही है जिससे भारत के प्रत्येक राज्य में रह रहे अन्य राज्य के प्रवासियों को सुरक्षा एवं सम्माम मिल सके। डॉ० अजय तिवारी ने परिषद् के मुख्य संदेश को सभी कार्यकर्ताओं, महानुभाव व व्यक्तियों के साथ पढ़ा। जात-पात का भेद भाव इंकार है, प्रांत-वाद का भेद-भाव बेकार है, हम सब भारतवासी है हमें भारत से प्यार हैं। वासी-प्रवासी की एकता यही हमारा विचार है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत देश में किसी भी राज्य में प्रवासियों के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
पूर्व प्रथम मेयर सूबेदार सुमन ने अपने संबोधन में पूर्वांचली प्रवासियों को एकजुट होकर रहने की सलाह दी और परिषद् के कार्यों की सराहना की।
सभा में मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रथम मेयर, सूबेदार सुमन, आर.सी. चौधरी, डॉ० पी.के. झा, रोज़ी पंडित, परिषद् के राष्ट्रीय सचिव पंकज सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनय सिंह भदौरिया, प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव, जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह, संजीव कुशवाहा, डॉ० एस. राय, ताव्रेज खान, अनिल प्रताप सिंह, जगदीश नेताजी, राजू नोल्स, संतोष तिवारी, पवन शर्मा आदि सम्मिलित थे।


Related posts

3 साल के बच्चे के पेट से निकली 31 चुम्बक

Metro Plus

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

Metro Plus

मोदी सरकार के 3 साल: सफलता गिना राजनाथ बोले कश्मीर में आतंक का सफाया कर शांति लाएंगे

Metro Plus