मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 अगस्त (नवीन गुप्ता): जिले के पुलिस कमिश्नर डा० हनीफ कुरैशी ने खेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी जयकिशन सहित जिले के विभिन्न थानों में तैनात 12 सब-इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देकर उन्हें इंस्पेक्टर बना दिया है। डा० हनीफ कुरैशी ने अपने कार्यालय में आज स्वयं इन सभी प्रमोट किए हुए पुलिस अफसरों को अपने हाथों से तीसरा स्टार लगाकर उन्हें इंस्पेक्टर बनने पर उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनको शुभकामनायें दी। इस अवसर पर डा० हनीफ कुरैशी ने कहा कि अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाते हुये निष्पक्ष होकर वे पीडि़त की मदद करें और फरीदाबाद पुलिस का गौरव बढायें।
प्रमोट किए गए अफसरों के नाम:-
-
- SI Naveen Kumar No. F/17
- SI Jaibir Singh No. F/20
- SI SatenderNo F/22
- SI Dalbir Singh No. F/24
- SI Radhey Shyam No. F/25
- SI Rajesh KumarNo. F/23
- SI Jug Lal No 134/G
- SI Rajbir SinghNo. 143/G
- SI Jai KishanNo. 194/G
- SI Subhash Chander No. 116/G
- SI Kuldeep No H/175
- SI Jitender