Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा, आजादी दिलाने में पंजाबी समाज ने निभाई है अपनी अह्म भूमिका

पंजाबी सभा ने किया केंद्रीय राज्यमंत्री, उद्योगमंत्री एवं सीपीएस का भव्य स्वागत
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 अगस्त (नवीन गुप्ता): पंजाबी सभा व पंजाबी समाज की ओर से सेक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में एक विशाल सम्मान स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल एवं मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंजाबी सभा के अध्यक्ष वासुदेव सलूजा व उनकी टीम ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पंजाबी सबको साथ लेकर चलने वाली कौम है और इस कौम ने देश को आजादी दिलवाने में भी अह्म भूमिका निभाई है। पंजाबी समाज को मेहनतकश कौम बताते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि पंजाबी समाज के लोगों ने हमेशा मेहनत करके दो जून की रोटी कमाने का काम किया है, कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाए और सदैव छत्तीस बिरादरी के उत्थान की बात की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व मे पूरे प्रदेश में विकास की ब्यार बह रही है। इस सरकार में विपक्षी नेता बेरोजगार हो गए हैं क्योंकि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी धर्मशाला के उत्थान के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।
समारोह में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाबी एक कौम का नाम नहीं बल्कि यह एक संस्कृति है। हमारे देश में पंजाबियों को शराणार्थी नहीं पुरूषार्थी कहकर पुकारा जाता है क्योंकि इन्होंने हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने इस मौके पर धर्मशाला के उत्थान के लिए अपने निजी कोष से 21 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
इस मौके पर मुख्य संसदीय संचिव सीमा त्रिखा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाबी हमेशा सभी को साथ लेकर चलते हैं। पंजाबियों के दिल में हमेशा देश के प्रति पे्रम उमड़ता रहता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की जरूरत पडऩे पर वो हमेशा समुदाय के साथ खड़ी रहेंगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व सभा के अध्यक्ष वासदेव सलूजा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पंजाबी समाज ने सदैव देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया है और भविष्य में भी पंजाबी समाज सदैव अपने इस दायित्व का निर्वाह करता रहेगा।
इस अवसर पर एफ.आई.ए. के पूर्व प्रधान सुनील गुलाटी, आरएस गांधी, डिलाईट होटल के डायरेक्टर बंटी भाटिया, डीएन कथूरिया, आर.के. मल्होत्रा, प्रदीप सेठी, अमीचन्द मेहन्दी वाले, योगश धींगड़ा, राज भाटिया, कमल जखमी, पार्षद सोम मल्होत्रा, नवीन चौधरी, शम्मी कपूर, टीडी जटवानी, बीआर भाटिया, तिलक अरोड़ा, अशोक ढींगडा, पप्पू नागपाल, दिवांग गांधी, पवन डाबर, ओमप्रकाश डाबर, इंद्रभान आहुजा, अशोक ढींगड़ा, अश्विनी महाजन, लेखराज मिगलानी, मोहन मिगलानी, देवेन्द्र गिरधर, दिनेश रघुवंशी, राजेश अरोड़ा, बोधराज, गोल्डी सलूजा, बिमला वर्मा, यश बब्बर, सरदार गोल्डी खालसा, डिम्पल खालसा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।20160828_223623


Related posts

वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने किया नये भवनों के निर्माण के लिए समझौता

Metro Plus

DYNASTY International में स्वतंत्रता सेनानियों को यादकर मनाया गया गणतंत्र दिवस

Metro Plus

FMS में Global हैंडवाशिंग दिवस मनाया गया

Metro Plus