Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

अम्बिका शर्मा ने स्वार्थी लोगों पर लगाया पुण्य कमाने के लिए दान देने का आरोप

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 1 सितंबर (नवीन गुप्ता/ चंदन प्रकाश): देव मानव सेवा ट्रस्ट की ट्रस्टी एवं समाजसेविका अम्बिका शर्मा का कहना है कि वो लोग स्वार्थी होते है जो कि पुण्य कमाने के लिए दान देते है। हम जैसे समाजसेवी तो गरीबों को दान और जरूरतमन्दों की मदद इसलिए करते है ताकि पिछड़े लोगों की मदद हो। साथ ही उनका यह भी कहना था कि हम लोग मीडिया में प्रचार इसलिए करते है ताकि समाज में जागरूकता लाई जाये। अम्बिका शर्मा के मुताबिक जागरूकता तो देखने और सुनने से ही आती है। जो भी लोग देखते है, कहीं ना कहीं उनके दिल में भी समाजसेवा की भावना जन्म लेती है जिससे वो भी किसी ना किसी की मदद करते है। अम्बिका शर्मा का कहना है कि इससे 100 प्रतिशत ना सही पर 10 प्रतिशत लोग तो जरूर जागरूक हो जाते है। इसीलिए गरीब का तो हम भला करते ही है। लेकिन समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए ढोल पीटना जरूरी होता है ताकि उनके अंदर भी ऐसी भावना जागे…। पुण्य कमाना स्वार्थ है और जागरूकता लाना देश प्रेम है।



Related posts

NHPC be named DLF Station: J.P. Malhotra

Metro Plus

महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus

रोटेरी ने ऐसा क्या किया कि जिससे मरे हुए और जिंदे लोगों को होगा फायदा!

Metro Plus