मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 1 सितंबर (नवीन गुप्ता/ चंदन प्रकाश): देव मानव सेवा ट्रस्ट की ट्रस्टी एवं समाजसेविका अम्बिका शर्मा का कहना है कि वो लोग स्वार्थी होते है जो कि पुण्य कमाने के लिए दान देते है। हम जैसे समाजसेवी तो गरीबों को दान और जरूरतमन्दों की मदद इसलिए करते है ताकि पिछड़े लोगों की मदद हो। साथ ही उनका यह भी कहना था कि हम लोग मीडिया में प्रचार इसलिए करते है ताकि समाज में जागरूकता लाई जाये। अम्बिका शर्मा के मुताबिक जागरूकता तो देखने और सुनने से ही आती है। जो भी लोग देखते है, कहीं ना कहीं उनके दिल में भी समाजसेवा की भावना जन्म लेती है जिससे वो भी किसी ना किसी की मदद करते है। अम्बिका शर्मा का कहना है कि इससे 100 प्रतिशत ना सही पर 10 प्रतिशत लोग तो जरूर जागरूक हो जाते है। इसीलिए गरीब का तो हम भला करते ही है। लेकिन समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए ढोल पीटना जरूरी होता है ताकि उनके अंदर भी ऐसी भावना जागे…। पुण्य कमाना स्वार्थ है और जागरूकता लाना देश प्रेम है।