समाज के आभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा देकर कामयाब बनाने में प्रयास की महत्वपूर्ण भूमिका: विपुल गोयल
प्रयास के दानकर्ताओं को किया उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सम्मानित
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 6 सितम्बर (नवीन गुप्ता): प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को जो नि:शुल्क शिक्षा तथा जरूरतमंद लड़कियों व महिलाओं को टेक्निकल एजूकेशन दी जा रही है, वास्तव में वह एक सराहनीय कार्य है। समाज के आभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा देकर कामयाब बनाने व स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रयास संस्था द्वारा पूरे समर्पण भाव से किया जा रहा कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ये विचार आज यहां सेक्टर-64 स्थित प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा उनके सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह एवं शिक्षक दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रयास संस्था के परिसर में शुरू की गई नि:शुल्क डिस्पेंसरी का रिबन काटकर उद्धघाटन करते हुए परिसर में पौधारोपण भी किया।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन को सफल बनाने में गुरू का योगदान महत्वपूर्ण होता है। भाजपा की केंद्र व हरियाणा सरकार जन-उत्थान के लिए समर्पित है। फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग का सुधारीकरण तथा मेट्रो रेल सेवा का बल्लबगढ़ तक विस्तार किया जाना बहुत बड़ी परियोजनाओं में शुमार है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद निकट भविष्य में ही स्मार्ट सिटी बनने के सपने को हासिल कर लेगा। उद्योग मंत्री होने के नाते उनके प्रयास है कि फरीदाबाद का खोया हुआ औद्योगिक गौरव पुन: लौटाया जाए तथा पूरा हरियाणा इस दिशा में तरक्की करके विश्व के मानचित्र पटल पर स्थान हासिल करें। विपुल गोयल ने कहा कि जिले की सीमा से लेकर पलवल तक बनाया जा रहा ईस्टर्न पैरीफेरल राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा जिससे राष्ट्र के भावी सर्वांगीण विकास को तीव्र गति मिलेगी। विपुल गोयल ने कहा कि प्रयास संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों विशेषकर महिलाओं को हाथ का हुनर सिखाना प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया कार्यक्रम में सहयोगी कदम है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने संस्था के संचालन व बच्चों को निर्बाध रूप से शिक्षा प्रदान करने में आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से अपने स्वैच्छिक कोष से प्रयास संस्था को 11 लाख रूपए की राशि भी देने की घोषणा की तथा संस्था से जुड़े सभी शिक्षकों को आगामी शिक्षक दिवस की बधाई दी।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा बेसहारा व गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करना तथा निर्धन व जरूरतमंद महिलाओं को भी नि:शुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना प्रशंसनीय कार्य है। उन्होने संस्था को आर्थिक मदद देने पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार प्रकट करते हुए अन्य सहयोगी औद्योगिक घरानों व समाजसेवियों का भी आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के चीफ मैनेजर ज्ञानेश कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा नेता राजेश नागर, उद्योगपति परमजीत चावला, नवदीप चावला, गोपाल कुकरेजा, गौतम चौधरी, आरके चिलाना, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, सतीश फौगाट, राजकुमार अग्रवाल, पवन अग्रवाल, जीतेन्द्र मंगला, जेपी मलहौत्रा, एचके बत्रा, बीआर भाटिया, मंगतराम सिंगला, राजेश अग्रवाल, एचएस मलिक, एचएल भुटानी, गुलशन नारंग, एमएल अग्रवाल, प्रोफेसर कुलदीप सिंह, मोहन सिंह भाटिया, प्रमोद गुप्ता, अरविंद चीमा, संजय चंदा, राजेश अग्रवाल, सरदार जगजीत सिंह लांबा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह में मोतीलाल गुप्ता, सीबी रावल, रोहित जैन, अनिल अग्रवाल आदि ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और विधायक मूलचंद शर्मा का फूल-मालाएं तथा पौधे भेंटकर स्वागत किया । साथ ही आगामी शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में संस्था के शिक्षकों को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया। प्रयास की सीईओ गायत्री चर्तुवेदी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रयास सोसायटी के प्रधान जगत मदान ने प्रयास द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि प्रयास के तत्वावधान में चल रहे 91 नि:शुल्क शिक्षा केंद्रों में अब पढऩे वाले बच्चों की संख्या 7500 पार कर गई है। इस वर्ष संस्था का मुख्य लक्ष्य जरूरतमंद लड़कियों को स्वरोजगारोन्मुखी शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने का रखा गया है। जगत मदान ने बताया कि संस्था अगले साल में जरूरतमंद लड़कियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए काम करेगी। संस्था के प्रधान जगत मदान ने बताया कि आज इस डिस्पेंसरी का उद्धघाटन होने से क्षेत्र के सभी गरीब, वृद्धजन तथा जरूरतमंद लोगों को उपचार की नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि लोगों को इस डिस्पेंसरी की सेवाएं सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मिलेगी ।
प्रयास के इस कार्यक्रम में संस्था में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों तथा शिक्षकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं श्रीमती रितु मदान ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया।
previous post