Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

रोटरी सेंट्रल के प्रधान के रूप में शपथ ली रोटेरियन जगदीश सहदेव ने

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 5 सितंबर (नवीन गुप्ता): रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के नए प्रधान रोटेरियन जगदीश सहदेव और उनकी टीम इंस्टॉलेशन समारोह होटल पार्क प्लाजा में बड़ी धूमधाम से किया गया। समारोह की अध्यक्षता रोटरी इंटरनेशनल-3011 के डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन डॉ० एन. सुब्रह ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर उप-राष्ट्रपति के ओएसडी एवं राज्यसभा टीवी के सीईओ सरदार गुरदीप सिंह सप्पल व विशेष अतिथि एशियन हॉस्पिटल के एमडी पदमश्री डॉ० एनके पांडेय ने मंच की शोभा बढ़ाई।
समारोह की शुरूआत करते हुए नव-नियुक्त प्रधान रोटेरियन जगदीश सहदेव ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेन्ट्रल के आने वाले साल 2016-17 में महिला उद्यमी व्यावसायिक प्रशिक्षण, सरकारी स्कूलों में शौचालयों व हाथ धोने की समस्या को बेहतर बनाना ब्लड डोनेशन कैम्प व अन्य समाज की भलाई के लिए विशेष कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा का वादा करते हुए कहा कि समाज में थैलीसीमिया और कैंसर से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए रोटरी क्लब 6 लाख रूपये की राशि का योगदान देगी। रोटरी क्लब व एशियन हॉस्पिटल मिलकर एक कैंसर स्क्रीनिंग वैन जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है, की शुरुआत करेंगे जो गावों में जाकर कैंसर पीडि़त मरीजो की फ्री स्क्रीनिग करेगी। इस अवसर पर पदमश्री डॉ० एनके पाण्डेय को पिन लगाकर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल का मेंबर भी बनाया गया ।
मंच पर आसीन रोटरी गवर्नर, मुख्य अतिथि, वरिष्ठ प्रधानों के आलावा शहर की तीन बड़ी इंडस्ट्रियल एसोसिएशनों के प्रधान रोटेरियन नवदीप चावला, प्रधान फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, रोटेरियन एचके बत्रा प्रधान फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री व रोटेरियन नरेश वर्मा प्रधान मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने अपने-अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष 2017-18 रोटेरियन नरेश वर्मा ने मंच संचालन किया मुख्य रूप से रोटेरियन किशोर बहल सेक्रेटरी रोटेरियन ओपी गुलाटी कोषाध्यक्ष चार्टर प्रधान रोटेरियन टीएम ललानी, पूर्व प्रधान रोटेरियन राकेश गुप्ता, अनिल राहत, हेमन्त मांडे, भारत बब्बर, प्रदीप गुप्ता, सतीश गुप्ता, विनोद गुप्ता, जेएस गुप्ता, केके जैन, कृष्ण कौशिक के अलावा डीजीई रवि चौधरी, डीजीएन विनय भाटिया, एजीअमित जुनेजा, एजी मोहित आनंद भाटिया व राजेश मेंदीरत्ता भी शामिल थे14264148_1463418617006648_1930455616427407061_n 20160903_232444 20160903_233715 14184567_1463418507006659_5353756724938712789_n 14192057_10153402044159649_4096551032344162260_n 14192553_10153402050754649_3082693249061093358_n 14199170_10153402045519649_6152007632988165002_n 14212736_10153402041749649_8208645990617755586_n 14225575_10153402043699649_6333523107268479437_n


Related posts

Business India Contest प्रतियोगिता युवा वर्ग की रचनात्मक व प्रभावी बिजनेस आईडिया को आगे लाने में सहायक सिद्ध होगी: मल्होत्रा।

Metro Plus

CM की घोषणा के दो दिन में ही बल्लभगढ़-पलवल की मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए धरातल पर काम शुरू!

Metro Plus

आखें दान कर हो गए अमर पलवल के बिशन सिंह गुलाटी

Metro Plus