मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 5 सितंबर (नवीन गुप्ता): रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के नए प्रधान रोटेरियन जगदीश सहदेव और उनकी टीम इंस्टॉलेशन समारोह होटल पार्क प्लाजा में बड़ी धूमधाम से किया गया। समारोह की अध्यक्षता रोटरी इंटरनेशनल-3011 के डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन डॉ० एन. सुब्रह ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर उप-राष्ट्रपति के ओएसडी एवं राज्यसभा टीवी के सीईओ सरदार गुरदीप सिंह सप्पल व विशेष अतिथि एशियन हॉस्पिटल के एमडी पदमश्री डॉ० एनके पांडेय ने मंच की शोभा बढ़ाई।
समारोह की शुरूआत करते हुए नव-नियुक्त प्रधान रोटेरियन जगदीश सहदेव ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेन्ट्रल के आने वाले साल 2016-17 में महिला उद्यमी व्यावसायिक प्रशिक्षण, सरकारी स्कूलों में शौचालयों व हाथ धोने की समस्या को बेहतर बनाना ब्लड डोनेशन कैम्प व अन्य समाज की भलाई के लिए विशेष कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा का वादा करते हुए कहा कि समाज में थैलीसीमिया और कैंसर से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए रोटरी क्लब 6 लाख रूपये की राशि का योगदान देगी। रोटरी क्लब व एशियन हॉस्पिटल मिलकर एक कैंसर स्क्रीनिंग वैन जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है, की शुरुआत करेंगे जो गावों में जाकर कैंसर पीडि़त मरीजो की फ्री स्क्रीनिग करेगी। इस अवसर पर पदमश्री डॉ० एनके पाण्डेय को पिन लगाकर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल का मेंबर भी बनाया गया ।
मंच पर आसीन रोटरी गवर्नर, मुख्य अतिथि, वरिष्ठ प्रधानों के आलावा शहर की तीन बड़ी इंडस्ट्रियल एसोसिएशनों के प्रधान रोटेरियन नवदीप चावला, प्रधान फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, रोटेरियन एचके बत्रा प्रधान फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री व रोटेरियन नरेश वर्मा प्रधान मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने अपने-अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष 2017-18 रोटेरियन नरेश वर्मा ने मंच संचालन किया मुख्य रूप से रोटेरियन किशोर बहल सेक्रेटरी रोटेरियन ओपी गुलाटी कोषाध्यक्ष चार्टर प्रधान रोटेरियन टीएम ललानी, पूर्व प्रधान रोटेरियन राकेश गुप्ता, अनिल राहत, हेमन्त मांडे, भारत बब्बर, प्रदीप गुप्ता, सतीश गुप्ता, विनोद गुप्ता, जेएस गुप्ता, केके जैन, कृष्ण कौशिक के अलावा डीजीई रवि चौधरी, डीजीएन विनय भाटिया, एजीअमित जुनेजा, एजी मोहित आनंद भाटिया व राजेश मेंदीरत्ता भी शामिल थे