पुलिस की नपुंसक कार्यप्रणाली के चलते शहर में पुलिस व्यवस्था का निकला दिवाला
चावला कॉलोनी में दिन-दिहाड़े गोलियां चला कर व्यापारी से लूटे पांच लाख
मैट्रो प्लस
बल्लभगढ़, 6 सितंबर (नवीन गुप्ता): पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद के बल्लभगढ़ जोन में लगातार हो रही अपराधिक वारदातों ने पुलिस की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाकर रख दी है। शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जिस दिन अपराधी यहां किसी वारदात को अंजाम ना देते हों। पुलिस की नपुंसक कार्यप्रणाली का ही परिणाम है कि अपराधी अब दिन-दहाड़े भी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। सोमवार को चावला कॉलोनी में 100 फुट रोड़ स्थित मित्तल ट्रैडिंग कंपनी में जिस तरह दिन-दहाड़े छ: बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, उसने पुलिस के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है। इन बढ़ते अपराधों को देखते हुए शहर के व्यापारी वर्ग में एक खौफ पैदा हो गया है और वो अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
इन लगातार बढ़ती अपराधिक वारदातों पर कड़ा रूख अपनाते हुए अब शहर के व्यापारी भी एकजुट हो लामबंद हो गए हैं तथा उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में आज मंगलवार को बल्लभगढ़ के सातों व्यापारिक संगठनों क्रमश: व्यापार समिति बल्लभगढ़ (रजि.), व्यापार मंडल बल्लभगढ़, उद्योग व्यापार मंडल बल्लभगढ़, बस अड्डा मार्किट एसोसिएशन बल्लभगढ़, व्यापारी एसोसिएशन अनाज मंडी बल्लभगढ़, व्यापार संगठन मोहना रोड़ बल्लभगढ़ तथा व्यापार संगठन चावला कालोनी बल्लभगढ़ के पदाधिकारियों की शहर के व्यापारियों के साथ एक मीटिंग चावला कॉलोनी में 100 फुट रोड़ स्थित मित्तल ट्रैडिंग कंपनी पर हुई। बैठक में सर्वसम्मति से ताजा हालातों पर चर्चा करते हुए इन्होंने यह फैसला लिया कि यदि कल बुधवार दोपहर तक पुलिस ने उपरोक्त लूटपाट को अंजाम देने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा तो बुधवार का शाम को ही पूरे बल्लभगढ़ के बाजारों में मुनादी कर वीरवार से बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस बैठक में उपरोक्त व्यापारिक संगठनों से महेन्द्र बोहरा, बिशन बंसल, निर्मल कुलश्रेष्ठ, मेहरचंद मित्तल, भगवानदास गोयल, चन्द्रशेखर गर्ग, प्रेम खट्टर, रामकिशन गुप्ता, राजकुमार बंसल, गिर्राज प्रसाद अग्रवाल तथा राजू गुप्ता आदि पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे जिन्होंने कि बाजार बंद का फैसला लिया।
जहां तक बल्लभगढ़ जोन के पुलिस बात है तो यहां की पुलिस इन अपराधिक वारदातों को रोकने में एकदम नाकाम साबित हो चुकी है। यदि कोई व्यक्ति किसी अपराधिक वारदात की सूचना कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर देना भी चाहे तो वह फोन ज्यादातर उठता ही नहीं हैं जैसे कि सोमवार को उपरोक्त घटना के वक्त हुआ। कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर फोन कर उपरोक्त घटना की जानकारी देने के लिए राजीव गोयल ने काफी देर तक फोन मिलाया लेकिन किसी ने फोन ही नहीं उठाया। हालांकि पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरैशी कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्तअ करने का प्रयास कर तो कर रहे है जिसके लिए उन्होंने कई योजनाएं भी बनाई है लेकिन उनके मातहत पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ही इन योजनाओं को पलीता लगाने में लगे हुए हैं।
काबिलेगौर रहे कि सोमवार को चावला कॉलोनी में 100 फुट रोड़ स्थित मित्तल ट्रैडिंग कंपनी में दिन-दहाड़े बदमाशों ने घुसकर कट्टों से छह राउंड गोलियां चलाई। इस दौरान गोली लगने से एक ग्राहक नंदलाल घायल हो गया। बदमाश व्यापारी से 4.5 लाख रुपये नगदी और लैपटॉप लेकर मोटरसाइकिलों पर भाग गए। दिन-दहाड़े हुई इस घटना के बाद शहर के सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस ने सोमवार को देर शाम एक बदमाश का स्केच तो जारी कर दिया लेकिन उनको अपराधियों का कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है जबकि घटना को घटे करीब 30 घंटे बीत चुके हैं।
ध्यान रहे कि चावला कॉलोनी में विनोद मित्तल और सुनील मित्तल भाइयों की मित्तल ट्रैडिंग कंपनी है। वे दाल, चीनी, तेल, घी आदि किराने के सामान के थोक विक्रेता हैं। सोमवार को सुबह करीब 10 बजे सुनील मित्तल अपने कार्यालय पहुंचे। तभी चार युवक कार्यालय के अंदर घुस गए और दो बाहर दो मोटरसाइकिलों स्ट्रार्ट करके खड़े रहे। उन्होंने अंदर घुसकर पहले तो घी का रेट पूछा और फिर रिवाल्वर निकाल कर जमीन पर फायरिंग करते हुए उनसे नोटों का बैग मांगा। सुनील मित्तल ने डरते हुए पैसों का बैग हमलावरों के हवाले कर दिया। हमलावर बैग के साथ जाते-जाते सुनील के लैपटॉप को लेकर बाहर स्ट्रार्ट खड़ी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए। इस दौरान दुकान पर मौजूद गांव गौंछी निवासी नंदलाल पैर में छर्रा लगने से घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में बादशाह खान अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने उनको उपचार करने के बाद घर भेज दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस घटना के बारे में तुरंत थाना शहर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची। तब तक घटना स्थल पर पूरे शहर के व्यापारी एकत्रित हो चुके थे। इस दौरान दुकानदार कह रहे थे कि जब दिन-दहाड़े इस तरह से गोलियां चलेगी और लूटपाट की घटना होगी तो कैसे व्यापार होगा।
गोली और लूटपाट की घटना की खबर सुनकर मौके पर क्राइम ब्रांच, थाना शहर पुलिस पहुंच चुकी थी। मौके पर फिंगर एक्सपर्ट और खोजी कुत्ता दस्ता भी लाया गया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लूटपाट, भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौके पर घटना का जायजा लेने उद्योग मंत्री विपुल गोयल सहित विधायक मूलचंद शर्मा व पुलिस आयुक्त डा.हनीफ कुरैशी भी पहुंचे। विपुल गोयल ने जहां पुलिस महानिदेशक को फोन कर शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नाराजगी जताई वहीं कांग्रेस नेता शारदा राठौर व इनेलो के ललित बंसल ने भी बिगड़ती कानूनी व्यवस्था पर भाजपा सरकार को घेरा।