मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 सितंबर (नवीन गुप्ता): मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा आयोजित प्रोग्राम में फैक्ट्री कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा फस्र्ट एड की जानकारी निफा एक्सपोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड व एसएन मेटल उद्योग प्राइवेट लिमिटेड में दी गई। जिसमें लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों ने सीखा कि फैक्ट्री या कहीं भी दुर्घटना के समय किस तरह की प्राथमिक चिकित्सा से हम उस पर काबू पा सकते है ।
प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देने आए दिशा मेडिकल सेंटर दिल्ली से डॉ० आशीष मित्तल, व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञ ने फैक्ट्री वर्करों को बताया कि किस तरह हमें सावधानीपूर्वक कार्य करना चाहिए व दुर्घटना के वक्त हमें किस तरह की प्राथमिक चिकित्सा द्वारा दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का उपचार करना चाहिए। उन्होंने कई उदाहरण दिए जैसे किसी व्यक्ति हाथ या पैर की हड्डी टूट जाती है तो उसे किस प्रकार कपड़े से बांधना है। किसी व्यक्ति के किसी अंग से खून निकल रहा है तो उसे दबाकर रखे जिससे ज्यादा खून न निकल पाए, किसी व्यक्ति के गले में खाते वक्त कुछ अटक जाए तो पीठ पर थपकी मार कर या पीछे खड़े होकर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति के पेट को दबाए, अगर किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन रुक जाए तो व्यक्ति को सीधा लेटाकर दोनों हथेलिया जोड़कर छाती को दबाओ। इस कार्यक्रम के प्रायोजक रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस और फाउंडेशन फॉर डैडम्ेक्लस्टर्स की स्मृति जैन ने भी प्रोग्राम में भरपूर सहयोग दिया।
इस मौके पर आए रोड़ सेफ्टी ऑर्गनाइजिंग के वाइस प्रेजिडेंट एसके शर्मा ने कहा की कोई भी सड़क पर दुर्घटना हो या डिलीवरी व किसी ने जहर खा लिया हो तो फरीदाबाद, पलवल व होडल तक फ्री एंबुलेंस सुविधा दी जा रही है। आप इस नंबर 18001800009 पर फोन करिए एंबुलेंस तुरंत आएगी।
इस अवसर पर मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान नरेश वर्मा ने कहा की श्रमिकों की भलाई के लिए एसोसिएशन ऐसे प्रोग्राम, सेमिनार पिछले कई सालो से करती रही है व भविष्य में भी करती रहेगी ।