मैट्रो प्लस
चंडीगढ़ 13 सितंबर (नवीन गुप्ता): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने ‘दिल्ली के दामादÓ की सेवा के लिए गरीबों को लूटने का काम किया। सरकारी एजेन्सियों द्वारा शुरू की गई जांच को ‘बदले की राजनीतिÓ बताने पर श्री हुड्डा पर बरसते हुए उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता बौखला गए हैं क्योंकि भाजपा सरकार ने इस बात का पर्दाफाश कर दिया है कि उनके शासन के दौरान किसानों को कैसे लूटा गया और उनका पैसा ‘दिल्ली दरबारÓ को भेंट किया गया।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री और प्रमुख जाट नेता चौधरी बीरेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित ‘गौरव रैलीÓ में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जिन्होंने पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार दी है, के नेतृत्व में हरियाणा ने अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र और समर्थकों के हितों का ध्यान रखते थे। हरियाणा ने तीन लालों-भजनलाल, बंसीलाल, देवीलाल और हुड्डा को देखा है। हुड्डा ने ‘दिल्ली के दामादÓ की सेवा के लिए हरियाणा के गरीब लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका दायरा अपने परिवार, जाति, गांव और सम्बंधियों तक सीमित था लेकिन मनोहर सरकार सबके लिए है। शाह ने कहा कि अब जब फाइलें खोली जा रही हैं तो हुड्डा इसे बदले की राजनीति कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के मामले में कोई उंगली नहीं उठा सकता। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि ‘यह वही हरियाणा है, जहां लोग भर्ती घोटाले में सलाखों के पीछे हैं।Ó लेकिन हरियाणा में मनोहर सरकार ने पारदर्शी तरीके से भर्ती की है। यह सरकार किसी जाति या समुदाय विशेष के लिए न होकर सबके लिए है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार सबके साथ न्याय करेगी और जाति या समुदाय पर ध्यान दिए बिना सभी के हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगी।
श्री शाह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने हरियाणा में एक युग की शुरुआत की है। जींद की धरती से इस परिवर्तन की शुरूआत हुई थी क्योंकि आज से दो वर्ष पूर्व चौ० बीरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा इसी मैदान से की थी। उन्होंने स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हरियाणा को कैरोसीन मुक्त बनाने के लिए निर्धारित किए गए सरकार के लक्ष्य के लिए मुख्यमंत्री व उनकी टीम के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों का देश की प्रगति में एक बड़ा योगदान है चाहे वह केन्द्रीय खाद्यान भण्डार में योगदान की बात हो या देश की सेनाओं में जवानों की बात हो या पदक लाने की बात हो। अब की बार भी रियो ओलम्पिक में साक्षी मलिक ने पदक लाकर इसे साबित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पानीपत की धरती से आरम्भ किये गये ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओÓ अभियान को सफल बनाकर हरियाणा के लोगों ने देश को बेटी बचाओ का संदेश दिया है।
श्री शाह ने विपक्ष के लोगों को चुनौती देते हुए कहा कि पिछले लगभग 28 महीनों के केन्द्र सरकार के कार्यकाल तथा हरियाणा में पिछले 22 महीनों के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा जबकि केन्द्र में पिछली यूपीए के दस वर्ष के कार्यकाल के दौरान हुए 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले व घपले सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि जब-जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल केन्द्र सरकार के समक्ष कोई योजना लेकर आए तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसे अमलीजामा पहनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने हरियाणा के लिए 13वें वित्त आयोग की तुलना में 14वें वित्त आयोग के दौरान 30 हजार करोड़ रुपये की अधिक राशि उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व के समक्ष यह सिद्ध कर दिया है कि भारत दुनिया के किसी देश से कम नहीं है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार को हर सम्भव सहायता देगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार सक्षम बनाने के लिए मैक इन इण्डिया, स्टार्ट-अप इण्डिया, मुद्रा बैंक, इनोवेटिव इण्डिया जैसे कार्यक्रम शुरू किये गये हैं जिसके धीरे-धीरे सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान हित सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और हम इस कड़ी में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजनाओं की शुरूआत की गई है। आज देश में खाद की कोई कमी नहीं है बल्कि प्रति बैग250 रुपये तक की कमी की गई है। इसके अलावा ई-मण्डी की शुरूआत की गई है ताकि किसान अपनी इच्छा के अनुरूप उपज बेचना तय कर सके।
शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वन रैंक वन पैंशन के अपने वादे को पूरा किया है। उन्होंने लोगों से भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद से ऊपर उठकर हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सहयोग देने की अपील की और केन्द्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने का वायदा किया।
रैली को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जिस अपेक्षा व आकांक्षा के साथ चुना गया है, उस पर सरकार खरा उतरेगी। हम प्रदेश को जातियों, वर्गों व क्षेत्रवाद में बांटने वाले लोगों के इरादे कभी पूरे नहीं होने देंगे। चाहे वह प्रदेश के अन्दर के लोग हों या पड़ोसी राज्यों के। हरियाणा के लोगों को आपस में भिड़ाने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने वादे के अनुरूप चौधरी बीरेन्द्र सिंह को मात्र चार माह में वह सब कुछ दिया जिसे कांग्रेस उनके 40 वर्षों के राजनीतिक कैरियर में न दे सकी। उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एकÓ के सिद्धांत तथा ‘सबका साथ सबका विकासÓ के मंत्र के साथ वे सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास की योजनाएं क्रियान्वित करवा रहे हंै। भले ही वह विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधित्व का है या नहीं। उन्होंने कहा कि वे अब तक 82 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो कार्य करनाल में होंगे, वही जींद में होंगे, वही डबवाली, ऐलनाबाद रतिया और उचाना में भी होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 48-49 वर्षों के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अपने-अपने जिलों को प्राथमिकता देते रहे, चाहे वह सिरसा की बात हो, हिसार की बात हो, भिवानी की बात हो या रोहतक की बात हो। उन्होंने कहा कि जब सभी विधायकों की सहमति व भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी सौंपी थी उसी दिन उन्होंने करनाल के लोगों को कह दिया था कि वे पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हंै और उनके लिए करनाल कोई विशेष नहीं। उन्होंने कहा कि हर जिले में मैडिकल कॉलेज खोलने के वादे के अनुरूप आज जींद जिले के हैबतपुर में मैडिक ल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है। इसके अलावा, आज लगभग 1448 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन किए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने भी दिल्ली से श्रीनगर तक एक्सप्रैस हाईवे बनाने की घोषणा की है जिस पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और यह हाईवे जींद से भी गुजरेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की अढ़ाई करोड़ जनता को भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध करवाकर उनमें गौरव उत्पन्न करना उनका प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा सिविल सेवा के नतीजे साक्षात्कार वाले दिन ही आयोग की वैबसाइट पर डाल दिए गए थे जबकि पहले नतीजों का राजनीतिक विश्लेषण होता रहा है। उन्होंने कहा कि हमने अध्यापक स्थानांतरण नीति ऑनलाइन की है जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्तमान सरकार ने बिजली के दर कम किए हैं जो पहली बार हुए हंै, अन्यथा बिजली की दर कभी कम नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि बिजली निगमों का घाटा 34 हजार करोड़ रुपए से अधिक का हो गया है जो जनता का ही पैसा है। उन्होंने कहा कि ‘जगमग गांवÓ योजना के तहत पहले चरण में 300 गांवों में 12 से 15 , 15 से 18, 18 से 21 तथा 21 से 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया है। चार फीडर 24 घंटे बिजली आपूर्ति वाले फीडर घोषित किए जा चुके हैं। उन्होंने लोगों से बिजली के बिल समय पर भरने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने जींद जिले के बधाना गांव में शहीद कैप्टन पवन कुमार के नाम फल एवं सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने खाद की दरें प्रति बैग 50 से 250 रुपये तक घटाई हैं। आज दो लाख मीट्रिक टन का स्टॉक उपलब्ध है, जबकि पहले की सरकारों में यूरिया, डीएपी के नाम पर हाहाकार मचा होता था। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अपनाने की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए भी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगस्त, 2016 का लिंगानुपात 1000 लड़कों के पीछे 914 लड़कियों का हो गया है , जो पहले 837 था। उन्होंने कहा कि अगले 6 महीनों के अंदर-अंदर प्रदेश के 8 जिलों को कैरोसीन फ्री जिला बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।