Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

राज्यपाल ने डीआर शर्मा व संदीप गोयल सहित 42 समाजसेवियों और संस्थाओं को किया सम्मानित

राज्यपाल द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला रैडक्रास सोसायटी को प्राप्त हुए 42 मैडल
मैट्रो प्लस
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 13 सितंबर (नवीन गुप्ता): प्रदेश के महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डी.आर. शर्मा, रोटरी क्लब के संदीप गोयल तथा राष्ट्रीय स्तर के कवि दिनेश रघुवंशी सहित 42 समाजसेवियों और संस्थाओं को राजभवन मेंअ सम्मानित किया है। इन्हें ये सम्मान रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान देने के लिए दिया गया है।
इनके अलावा जिन लोगों तथा सहयोगी समाजसेवी संस्थाओं को महामहिम राज्यपाल ने सम्मानित किया है उनमें जिला रैडक्रास के अध्यक्ष एवं उपायुक्त चन्द्रशेखर, फरीदाबाद औद्योगिक संगठन, एस्काटर््स कम्पनी, मानव रचना यूनिवर्सिटी, केएल मेहता महिला कालेज, एक्लॉन कालेज, राजकीय बाल तथा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद व एनएच-5, समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल, डीएवी शताब्दी कॉलेज के प्रिंसीपल डा. सतीश आहुजा, रोटेरियन संजय गोयल, आरडी शर्मा, डा. एम.पी. सिंह, रविन्द्र मनचंदा, डी.सी. कुमैडी एवं सरोज बाला शामिल हैं।
गौरतलब रहे कि प्रदेश रैडक्रास सोसायटी की एक बैठक का आयोजन महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हरियाणा राजभवन राज्यपाल में किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे। बैठक में पिछले 6 वित्त वर्षों 2008-2014 के कार्यों की समीक्षा उपरान्त कुल 220 पुरस्कार उत्कृष्ट कार्यों के लिए वितरित किए गए।
रैडक्रॉस सचिव डी.आर. शर्मा ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला अध्यक्ष रैडक्रास चन्द्रशेखर के नेतृत्व में रैडक्रास ने उत्कृष्ट कार्य किए हैं। उपायुक्त के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व के कारण ही फरीदाबाद जिला को सबसे अधिक 42 अवार्ड प्राप्त हुए हैं। उपायुक्त द्वारा हरियाणा रैडक्रास मैम्बर चैलेंज, फंड रेजिंग चैलेंज, हास्पिटल वैलफेयर फंड चैलेंज, डिजास्टर रिलिफ, रनरअप, होम नर्सिंग प्रशिक्षण चैलेंज इत्यादि को भी शील्ड ग्रहण की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सोसायटी के सचिव डी.आर. शर्मा को गोल्ड मेडल व सोविनियर मिलने पर उन्हें बधाई दी। उपायुक्त चन्द्रशेखर ने उक्त सभी संस्थाओं के संचालकों एवं सम्मानित होने वाले समाजसेवी लोगों को इस सम्मान हेतु बधाई दी और उनसे अपील की कि वे जिला रैडक्रास सोसायटी को भविष्य में भी अपना सराहनीय सहयोग देते रहें ताकि जिले में ज्यादा से ज्यदा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को सोसायटी की सेवाएं निबार्ध व निरन्तर रूप से मिलती रहें।DC DR Sharma RD Sharma RK AggarwalIMG-20160910-WA0013


Related posts

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण: राजेश भड़ाना

Metro Plus

Manav Rachna सेंटर फोर एडवांस वॉटर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को मिला एक्वा एक्सीलैंस अवार्ड

Metro Plus

सरकार द्वारा लगवाया जाएगा कोविड-19 का टीका: SDM अपराजिता

Metro Plus