मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 सितंबर (नवीन गुप्ता): वैष्णोदेवी मंदिर तिकोना पार्क में धूमधाम एवं गाजे बाजे के साथ भगवान गणपति विसर्जन हेतु रवाना किए गए। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया एवं अन्य पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।
इस धार्मिक आयोजन के अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि पूरे शहर में गणपति बप्पा की गूंज है। लोगों में भगवान गणपति की पूजा अर्चना को लेकर खासा उत्साह है। हजारों लोगों ने मंदिर में आकर भगवान गणपति की पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। प्रतिदिन मंदिर में भगवान गणेश की धूमधाम से पूजा की गई है। श्री भाटिया ने कहा कि आज वह इस मनोकामना के साथ गणपति विसर्जन करने जा रहे हैं कि अगले बरस भगवान गणेश जल्दी आएं और उन्हें अपनी सेवा व पूजा अर्चना का सौभागय प्रदान करें। गणपति विसर्जन से पहले मंदिर में भगवान गणेश की भव्य अराधना की गई। लोगों ने उत्साहपूर्वक पूजा में शामिल होकर भगवान से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की। इसके पश्चात मंदिर में प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। विधिपूर्वक एवं धार्मिक अनुष्ठान के पश्वात भगवान गणपति को विसर्जन के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर गिर्राजदत्त गौड़, इंद्रजीत सब्बरवाल, फकीर चंद कथूरिया, अनिल भाटिया, प्रीतम धमीजा, कमलेश, राहुल मक्कड़, रिंकल, कृपाराम, बंसत कालड़ा, चुन्नीलाल, बीआर कथूरिया, राजू भाटिया, प्रीतम भाटिया, एसपी भाटिया, अनुज, धीरज चितकारा, गौरव एवं सरला प्रमुख रूप से उपस्थित थे।