Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना में स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल एक्सपोजर देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं

स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल एक्सपोजर रोजगार के लिए तैयार करने व बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य के साथ विदेशी यूनिवर्सिटियों के साथ किया जा रहा है टाइअप
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 सितंबर (नवीन गुप्ता): मानव रचना ने हाल ही में कई विदेशी यूनिवर्सिटियों के साथ बेहतर शिक्षा देने व स्टूडेंट्स को रोजगार के लिए तैयार करने के उद्वेश्य के साथ एमओयू साइन किया है। इन एमओयू का उद्वेश्य बेहतर रिसर्च व बेहतर शिक्षा की मदद से बेहतर प्रोफेशनल तैयार करना है।
मानव रचना ने हाल ही में यूएसए की पड्यू यूनिवर्सिटी नोर्थवेस्ट, मैक्सिको की आटोनोमस यूनिवर्सिटी आफ सिनालोआ, टर्की की हसन कल्योन्कू यूनिवर्सिटी, इस्तांबुल की इस्तांबुल कोमर्स यूनिवर्सिटी, डैनमार्क की द गर्लैव इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोटर्स अकैडमी, कुलटुर की इस्तांबुल कुलटुर यूनिवर्सिटी, यूएसए की आर लेडी ऑफ द लेक यूनिवर्सिटी, यूएसए कोलंबिआ की एंटिओक्यूआ, यूके के असोसिएशन आफ इंटरनेशनल एकाउंट्स व कोरिया के कोरिया कल्चर सेंटर के साथ एमओयू साइन किया है।
मानव रचना विदेशी शिक्षा के साथ अपने स्टूडेंट्स को हर क्षेत्र के लिए रोजगार की दृष्टि से बेहतर शिक्षा व इंडस्ट्री का तालमेल स्थापित कर तैयार करता है। इन एमओयू के तहत स्टूडेंट्स व फैक्लटी एक्सचेंजए जाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट, इंटरनेशनल ट्रेनिंग फोर स्टूडेंट्स आदि की मदद से बेहतर शिक्षा के लिए काम किया जाएगा।
इस बारे में बताते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ,एमआरईआई के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि मानव रचना ने ग्लोबल लेवल पर अपने टाइअप की मदद से स्टूडेंट्स को अपडेटिट शिक्षा की सुविधा दी है। शिक्षा के क्षेत्र में वल्र्ड मैप पर होने वाले बदलवों को स्टूडेंट्स तक पहुंचाने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटियों के साथ टाइअप किए गए हैं। पिछले कुछ सालों में मानव रचना ने वल्र्ड मैप पर अपनी अलग पहचान बनाई है और आने वाले समय में इस पहचान के ओर मजबूत होने की उम्मीद है,क्योंकि स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल एक्सपोजर देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


Related posts

कैनाज डांस ऑफ सोल द्वारा आयोजित नृत्यशाला का समापन

Metro Plus

देवेन्द्र चौधरी ने महानायकों की तरह किया डॉ.अनिल जैन का स्वागत

Metro Plus

DAV स्कूल के खिलाफ बड़ी फीस को लेकर अभिभावकों का जोरदार प्रदर्शन

Metro Plus