Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

आईएमटी के किसानों ने विपुल गोयल का किया सम्मान और सौंपा ज्ञापन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 17 सितंबर (प्रभा सुंडरियाल): आईएमटी किसान मजदूर संघर्ष समिति चंदावली फरीदाबाद के लोगों ने जियोनी कंपनी से 500 करोड़ का करार करने पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का फूल-मालाओं के साथ सम्मान किया। वे इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउन, आईएमटी के किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले प्लाटों की कीमत कम करने की मांग की है।
आईएमटी के लिए 6 गांव चंदावली, नवादा, मच्छगर, सोतई, मुजैरी और ऊंचा गांव की 1832 एकड़ जमीन अधिग्रहण की गई है। किसान मजदूर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जसवंत पवार ने बताया कि सरकार ने किसानों को 1230 रुपये प्रति गज के हिसाब से जमीन की कीमत दी है। जमीन अधिग्रहण के दौरान सरकार ने किसानों को उनसे ली गई जमीन की कीमत के हिसाब से प्लाट देने का वादा किया था। इसके साथ आईएमटी में लगने वाली कंपनियों में 33 फीसदी नौकरी 6 गांव के युवाओं को देने का भी वादा किया था। जमीन लेने के बाद सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है। काफी किसानों को उनकी जमीन का बढ़ा हुआ मुआवजा भी नहीं दिया है। किसानों को दिए जाने वाले प्लाटों की कीमत 10400 रुपये प्रति गज के हिसाब ले रही है। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक अधिकारी मांगे पूरी करने का आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद फिर वहीं नोटिस भेज दिया जाता है। इससे किसानों में रोष है। इस बात को लेकर किसानों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को पूरा कराने को कहा। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि अब किसानों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। विपुल गोयल ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कराकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर कृष्ण चहल, इश्वर लांबा, देवेंद्र पवार, सुरेश चैधरी, महावीर, नरेश, राजपास यादव, अशोक शर्मा, रिंकू, मदन सैनी व गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे ।

IMG_6236


Related posts

सरकार यात्रा में जितनी रूकावट डालेगी यात्रा उतनी ही मजबूती से आगे बढ़ेगी: भूपेंद्र हुड्डा

Metro Plus

सीलिंग की मार के शिकार शोरूम मालिकों को मिल सकती है राहत, खुल सकती हैं फिर से शोरूमों की सील ?

Metro Plus

अवैध कालोनियों में लगातार तोड़े जा रहे निर्माण से भू-माफियाओं की कमर टूटी, देखें कैसे ?

Metro Plus