Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गांव चादंपुर में हुआ शहीद हवलदार महीपाल सिंह की मूर्ति का अनावरण

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 22 सितंबर (जस्प्रीत कौर): केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश को आजाद कराने में हमारे शहीदों ने जो शहादत दी है, उसे हम कभी नहीं भूला सकते। आज हम जो आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है, वह शहीदों की बदौलत है इसलिए हमें शहीदों की इस धरोहर की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। श्री गुर्जर गांव चांदपुर में 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए शहीद हवलदार महीपाल सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से तिगांव विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर भी उपस्थित थे। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की धरती शहीदों की धरती है, जब भी देश पर कोई आपदा आई है, तब-तब हरियाणा के वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए लाखों सैनिक अपनी जान देते है और हमें ऐसे शहीदों के जज्बे का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज वह अपने आपको गर्वित महसूस कर रहे है कि वह शहीद की मूर्ति का अनावरण कर रहे है क्योंकि ऐसे लोग देश ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा के स्त्रोत होते है। उन्होंने ऊरी आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि में शहीद हुए एक सैनिक की तीन बेटियों ने पिता की मौत के बाद भी परीक्षा देने के जज्बे की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस देश में ऐसी बेटियां हो, भला दुश्मन उस देश का क्या बिगाड़ सकता है। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि वह भारत देश की रक्षा के लिए संकल्प लें और शहीदों के बताए मार्गाे पर चलकर समाजहित में कार्य करें। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि शहीद किसी जाति या धर्म का नहीं होता बल्कि वह सर्व समाज का होता है। उन्होंने कहा कि वह अपने आपको भाग्यशाली मानते है कि आज इस कार्यक्रम में उन्हें आने का अवसर मिला। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जब-जब दुश्मनों ने भारत पर बुरी नजर रखनी चाही है, तब-तब हमारे देश के युवाओं ने अपनी प्राणों का बलिदान देकर देश की रक्षा की है इसलिए हमारा भी दायित्व बनता है कि हम शहीदों को मिसाल बनाए ताकि आने वाली पीढिय़ा हमारे शहीदों से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करें।
इस अवसर पर कर्नल जेसी अधाना, डीआर शर्मा, जयपाल फौजी, गजराज सिंह, सुरेश फौजी, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव मेजर आरके शर्मा, विक्रम एडवोकेट जिला पार्षद, शिव नारायण, प्रीति सरपंच चांदपुर, मास्टर देव सिंह घरौंडा, रामेश्वर योगी, संदीप चपराना, दीपक चौधरी, अमन नागर, गजेंद्र अधाना, रविन्द्र त्यागी, मोनू, सुभाष सरपंच, ब्लाक मेंबर मनोज, सुरेंद्र सरपंच कौराली, देवेन्द्र सिंह एडवोकेट, तेजपाल, सुंदर, धर्मबीर सरपंच, जयविन्द्र सरपंच बदरौला सहित शहीद महिपाल सिंह के परिवारजन व सैकडों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Related posts

मंत्री समर्थक टीपू बंसल और डिम्पल की ही थी टैंकर में पकड़ी गई अवैध शराब की 900 पेटियां, हुआ खुलासा!

Metro Plus

राजस्थान एसोसिएशन का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 15 को

Metro Plus

सरकारी योजनाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य: यशपाल

Metro Plus