मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 सितंबर (मोहित गुप्ता): हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल हलके की विधायक सीमा त्रिखा ने अपने हलके के एनएच-5 तथा एनएच-एक क्षेत्र में लगभग डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से आरएमसी विधि से बनाई जाने वाली दो सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इनके अन्तर्गत एनएच-5 में चार-पांच चौक से मुख्य बाजार से होते हुए बांके बिहारी मन्दिर वाली सडक़ का सिमेन्टिड निर्माण कार्य 70 लाख रूपए की लागत से किया जायेगा। एनएच-एक में बीकानेर स्वीट्स से दयानन्द स्कूल से होते हुए ट्रिपल नाइन रैस्टोरेन्ट तक की सिमेन्टिड सडक़ के निर्माण कार्य पर 80 लाख रूपए की राशि खर्च होगी। नगर-निगम द्वारा ये दोनों सडक़ें आगामी एक माह के भीतर बना कर तैयार कर दी जायेगी। आज हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस समारोह में युद्ध स्मारक स्थल पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंची श्रीमती त्रिखा ने उक्त निर्माण कार्य के लिए समारोह में शरीक हुईं जिला की कई वयोवृद्ध युद्ध वीरांगनाओं को अपने हलके में आमन्त्रित किया और उनसे नारियल फुड़वा कर यह शुभारम्भ करवाया। श्रीमती त्रिखा द्वारा यह विशेष सम्मान दिए जाने से युद्ध वीरांगनाओं ने स्वयं को अत्यन्त गौरवान्वित व सम्मानित महसूस किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान, निगम के संयुक्तायुक्त बीएस कालीरमण, एनआईटी के एसीपी पूर्ण चंद पंवार भाजपा के एनआईटी मण्डल अध्यक्ष बिशम्बर भाटिया तथा नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता एसके अग्रवाल, एसडीओ दीपक किंगर व जेई अनिल सचदेवा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्रीमती त्रिखा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच के फलस्वरूप सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव तथा एक समान रूप से सर्वांगीण एवं चहुॅमुखी विकास कार्य पूरे करवाए जा रहे हैं। कई शहरी क्षेत्रों में गत कांग्रेस की सरकार ने लापरवाही बरती जिसकी वजह से सडक़ों की हालत जर्जर होने से स्थानीय लोग लम्बे समय से परेशानी भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने पूरे बडख़ल हलके के अन्तर्गत आने वाले गांवों, कालोनियों, रिहायशी सैक्टरों व अन्य सभी बस्तियों में सरकार की ओर से सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया करवाने के लिए तत्पर हैं। इसी उद्द्ेश्य से उनके द्वारा पूरे क्षेत्र में निरन्तर रूप से सभी प्रकार के विकास कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है ताकि लोगों को पूरी राहत व सुकून महसूूस हो सके। क्षेत्र के लोगों ने श्रीमती त्रिखा सहित उपस्थित सभी युद्ध विरांगनाओं को फूलमालाएं पहनाकर भव्य तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजकुमार, जोगी अरोड़ा, अमित आहुजा, बब्बू खत्री, अमित अरोड़ा, रामकुमार पहलवान, मनमोहन राजपुरोहित, अरूण खत्री, प्रकाश अरोड़ा, संजीव पप्पू, जसवंत सिंह, मन्नू सिंह, प्रमोद भाटिया, कपिल शर्मा, सुमित विज, दीपक भाटिया, संजय महेन्दरू, ओम प्रकाश ढींगड़ा, मनोज व पवन कुमार सहित क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।