Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं : गजेन्द्र भड़ाना

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 26 सितंबर (मोहित गुप्ता): भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक प. दीन दयाल उपाध्याय की जनशताब्दी के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन सूर्या विहार काली मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र भडाना ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ प. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्र्यापण करके किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी ने कहा कि प. दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों की वजह से आज भाजपा इतनी मजबूत है। उन्होंने सदैव गरीब, असहाय एवं मजदूर वर्ग के लोगों की सहायता करने का जो प्रण लिया हुआ था वह आज भी कायम है और एक भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो कि पूंजीपतियों की नहीं बल्कि गरीब, असहाय व मजदूर वर्ग के उत्थान की पार्टी है। उन्होंने कहाकि भाजपा ने सत्ता संभालते ही इतनी जनहितकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया है उससे सबसे अधिक लाभ गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को हुआ है और देश व प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास भी जताया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र भडाना लाला ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है जो जो वायदे भाजपा ने चुनावों से पूर्व किये थे वह सभी क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है और जनता को उनका लाभ भी मिल रहा है। गजेन्द्र भडाना ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए एक प्रेरणादायक दिवस है और इस दिन हम सभी को इस बात का प्रण करना होगा कि हमें अपने उच्च नेतृत्व के बताये हुए दिशा-निर्देशों पर चलते हुए देश व प्रदेश की उन्नति में सहायक बनना है एवं जनता को सर्वोप्रिय मानते हुए उनके सुखदुख का साथी बनना है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रतनपाल सिंह, हरेन्द्र भडाना, हरिओम शर्मा, दिनेश मुंगिया, हरीश भडाना, अनिकेत, संजय भडाना, अभय भडाना, कार्तिक दादा, प्रदीप नागर, कमला, दीपा, पूनम, संतोष, आशा, द्रोपदी सहित सैकडो लोगों ने प. दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शो एवं दिशा निर्देशों पर चलने का प्रण लिया।

LALA 1


Related posts

सीमा त्रिखा ने एनएच-2 में 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शुभारंभ किया

Metro Plus

आंगनवाड़ी वर्कर महिलाओं के समर्थन में उतरे आप नेता धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने किया शहीदों को याद

Metro Plus