Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

यज्ञ हवन से शुद्ध होता है पर्यावरण: कृष्णा स्वामी

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 सितंबर (मोहित गुप्ता): मानव सेवा समिति द्वारा चेरिटी के रूप में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा का यज्ञ हवन व भंडारे के साथ समापन हुआ। इससे पहले भक्तजनों ने व्यास पूजा करके संत श्री कृष्णा स्वामी का आशीर्वाद लिया। कृष्णा स्वामी ने मानव सेवा समिति को भी अपना आशीर्वाद देते हुए कथा के सफल आयोजन पर आयोजक मंडल को बधाई दी और जिस उद्देश्य के लिए यह कथा कराई गई उसे पूरा हो जाने की मंगल कामना की।
समापन कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य यजमान वीएस चौधरी, गौतम चौधरी, आयोजक मंडल के सदस्य सुरेन्द्र जग्गा, पीपी पसरीजा, अरुण आहूजा, अमर खान, ऊशा किरण शर्मा, वाईके माहेश्वरी, सुधीर चौधरी, रोशन लाल बोरड, दिनेश शर्मा, प्रदीप टिबड़ेवाल, नरेन्द्र मिश्रा, ओपी सहल, जेपी सिंघल, राज राठी, कुसुम कौशिक, सीमा मंगला आदि ने भाग लिया।
यज्ञ हवन कराते हुए कृष्णा स्वामी ने अपने प्रवचनों में कहा कि जिस घर में नित्य प्रति यज्ञ-हवन होता है उस घर के सदस्यों को बीमारी होने की कम संभावना होती है। यज्ञ-हवन से एक ओर जहां देवी-देवता प्रसन्न होते हैं वहीं दूसरी ओर पर्यावरण शुद्ध होता है। यज्ञ-हवन में प्रमुख समाजसेवी दानी सज्जन वीरभान शर्मा, विजय जिंदल, डीएन पांडे, प्रमोद टिबड़ेवाल, मुकेश बंका, पवन, राजकुमार बजाज, दर्शना जिंदल, कलश उठाने वाली 61 सुहागनों के साथ मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने भी भाग लेकर व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया। जिन दानी सज्जनों ने इस पुण्य कार्य में तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग प्रदान किया समिति ने उनका आभार प्रकट किया।

IMG-20160927-WA0022

IMG-20160927-WA0026

IMG-20160927-WA0025


Related posts

जिला उपायुक्त ने साईकिल रैली निकाल कर दिया राहगीरी तथा पर्यावरण को शुद्व रखने का संदेश।

Metro Plus

Delhi Scholars स्कूल में Investiture Ceremony का आयोजन धूमधाम से किया गया

Metro Plus

निगमायुक्त यशपाल की अपील, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग इकटठा करें।

Metro Plus