Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

गौतम मल्होत्रा यंग इंजीनियर अवार्ड-2016 से सम्मानित

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 सितंबर (मोहित गुप्ता): भारतीय वाल्वस प्रा० लिमिटेड के निदेशक गौतम मल्होत्रा को यंग इंजीनियर अवार्ड-2016 से सम्मानित किया गया है। गौतम मल्होत्रा को यह अवार्ड इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया फरीदाबाद लोकल सैंटर द्वारा मनाए गए 49वें इंजीनियर दिवस समारोह में उनकी विशेष उपलब्धियों व इंजीनियरिंग क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया।
श्री मल्होत्रा द्वारा इंजीनियरिंग क्षेत्र में नए प्रयोगों की जहां सराहना की गई वहीं उन नये प्रोडक्ट्स की डेवलपमैंट के लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिससे चीन से मंगाए जा रहे उत्पाद को भारत में डेवलप करने की प्रक्रिया को बल मिला तथा मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट में भारतीय वाल्वस प्रा० लिमिटेड द्वारा अपना योगदान प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है गौतम मल्होत्रा औद्योगिक गतिविधियों में तत्पर एवं डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा के सुपुत्र हैं और उनकी कंपनी वर्तमान में हाई प्रैशर गैस सिलैण्डरर्स बाल्वस के निर्माण व बिक्री में कार्यरत हैं। कंपनी एमएसएमई डेवलपमैैंट एक्ट 2016 के तहत पंजीकृत है व आईएसओ 9001 सर्टिफाईड संस्थान है।
गौतम मल्होत्रा के नेतृत्व में संस्थान द्वारा भारत ब्रांड के नाम से उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादन में गुणवत्ता और इसकी कम कीमत भारतीय बाल्व का लक्ष्य रहा है। यही नहीं संस्थान लंबे समय तक जीरो एक्सीडेंट के लिये स्टेट सेफटी अवार्ड तथा लाईट इंजीनियरिंग कैटागिरी के रूप में विशेष पहचान बनाए हुए है। संस्थान के निदेशक जेपी मल्होत्रा जोकि हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी के चेयरमैन भी हैं के अनुसार गुणवत्ता और लागत में कमी तथा उपभोक्ता की पूर्ण संतुष्टि के सिद्धांत पर संस्थान कार्यरत है।
इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया द्वारा आयोजित यंग इंजीनियर्स अवार्ड 2016 तीन अन्य युवा इंजीनियर्स को प्रदान किया गया जबकि एमीनेंंट इंजीनियर अवार्ड 2016 अरूण जिंदल को प्रदान किया गया। इधर आईएमटी एसोसिएशन के प्रधान पीजेएस सरना, श्री सुभाष चंद्र ने गौतम मल्होत्रा को मिले अवार्ड पर बधाई देते कहा है कि यह वास्तव में मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट में सक्रिय भागीदारी का परिचायक है।
अवार्ड सेरामनी में फैडरेशन के चेयरमैन जेपी सिंह सचिव सुशील बजाज सहित सर्वश्री केके नरूला, डॉ० एमके सोनी मानव रचना, डॉ० अरविंद गुप्ता, डॉ० प्रदीप डिमरी वाईएमसीए, डॉ० बलराज जोशी निदेशक एनएचपीसी, वीके तलवार, कनर्ल साहनी, प्रदीप मल्लाह, एसएस प्रसाद लिंग्याज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


Related posts

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह

Metro Plus

फरीदाबाद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए DC विक्रम सिंह ने क्या किया? देखें!

Metro Plus

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर की प्रधानी पर जगदीश भाटिया का कब्जा बरकरार

Metro Plus