Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विश्व हृदय दिवस पर अपोलो क्लीनिक ने लगाया निशुल्क जांच शिविर

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 28 सितंबर (जस्प्रीत कौर): विश्व हृदय दिवस पर एनआईटी पांच नंबर स्थित अपोलो क्लीनिक ने नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी जांच करवाई। इस मौके पर ईसीजी, ब्लड प्रैशर, ब्लड शुगर सहित अन्य जांच नि:शुल्क की गई। साथ ही मरीजों को डॉक्टरों ने नि:शुल्क परामर्श भी दिया। अपोलो क्लीनिक के सेन्टर हेड राम अवध सिंह ने बताया कि इस जांच शिविर के लिए अपोलो क्लीनिक के पांच डॉक्टरों की टीम ने लोगों के हृदय की जांच के साथ-साथ लोगों को परामर्श भी दिया। उन्होंने बताया कि आजकल की आधुनिक जीवनशैली में स्वास्थ्य कहीं पीछे छूट गया है। फास्ट फूड का अधिक सेवन, व्यायाम से दूरी, शराब एवं गुटखे का सेवन हमारी आधुनिक जीवनशैली की ही देन है लिहाजा इसका खामियाजा हमें कम उम्र में ही बढ़ते ह्रदय रोगों के रूप में चुकाना पड़ रहा है। व्यक्ति को 35 वर्ष की आयु के बाद नियमित अंतराल में ह्रदय से जुडी जांचे करवाते रहना चाहिए। नियमित व्यायाम (30 से 40 मिनट) सप्ताह में 5 से 6 दिन हमारे ह्रदय के स्वास्थ्य की कुंजी है और दिल से जुडी कहावत है की अगर हम प्रतिदिन अपने दिल के स्वास्थ्य के लिए 1 घंटा निकालते है तो वो हमारे लिए बाकि 23 घंटे पूरी तत्परता से धड़कता एवं अपना कार्य करता है।

IMG-20160928-WA0012

IMG20160928121413

IMG-20160928-WA0014

IMG20160928120545


Related posts

KUNDAN GREEN VALLEY स्कूल के छात्रों ने वू-शू प्रतियोगिता में लहराया परचम

Metro Plus

राजेश नागर व विपुल गोयल ने तिगांव मुख्य बाजार में किया डोर टू डोर कैंपेन

Metro Plus

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस और मानव सेवा समिति के सौजन्य से मेगा आई कैंप का आयोजन किया गया

Metro Plus