Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

एफएमएस सैक्टर-31 में मनाया गया गांधी व शास्त्री जयंती समारोह

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 30 सितंबर (नवीन गुप्ता/पिया सुंडरियाल): फरीदाबाद मॉडल स्कूल सेक्टर-31 की डिविजन में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष सभा आयोजित की गई। बच्चों ने इस अवसर पर इन महान नेताओं को तथा उनकी सिखाई गई बातों का स्मरण किया। कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा की सीख के बारे में बताया। उन्होंने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के सहयोग की भी चर्चा की।
इस अवसर पर इन महान नेताओं के जीवन पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाला द्वारा की गई। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों को बधाई दी व आर्षि वचन कहे।


Related posts

मानवता की सेवा के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत जो रोटरी के जरिए ही सीखी जा सकती है: पीडीजी विनोद बंसल

Metro Plus

लम्बित मामलों को लोक अदालत में शामिल करवा कर निपटवाएं: सत्र न्यायाधीश

Metro Plus

हरियाणा सिविल सेवा के 9 अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी

Metro Plus