Metro Plus News
फरीदाबाद

मां शैलपुत्री की पूजा के साथ वैष्णोदेवी मंदिर में शुरू हुई नवरात्रों की धूम

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 1 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर तिकोना पार्क में नवरात्रों की धूम आंरभ हो गई। आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। प्रात: से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगना आंरभ हो गया। नवरात्रों के पहले दिन मंदिर में दुर्गा पूजा, कलश स्थापना एवं ज्योति प्रचंड किया गया। शहर के जाने-माने उद्योगपति आरके जैन एवं आरके बत्तरा ने ज्योति प्रचंड किया। इस अवसर पर लखानी अरमान गु्रप के चेयरमैन केसी लखानी, गुलशन भाटिया एवं मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया ने पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए अतिथियों एवं सभी श्रद्धालुओं का उत्साह पूर्वक स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर संस्थान के महामंत्री इंद्रजीत सिंह सब्बरवाल, उपाध्यक्ष फकीर चंद कथूरिया, कोषाध्यक्ष गिर्राजदत्त गौड़ ,अनिल भाटिया, प्रीतम धमीजा, इंचार्ज बसंत कालड़ा , अनिल ग्रोवर, धीरज कुमार, सहित अनेक पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रधान जगदीश भाटिया ने मुख्य अतिथियों को माता की चुन्नी एवं प्रसाद भेंट किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के पर्व बेहद ही खास होते हैं। नवरात्रों में मंदिर में भक्तगण विशेष रूप से होने वाली पूजा अर्चना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा मां से अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं।
मंदिर का गौरवशाली इतिहास है कि यहां जो भी भक्त सच्चे मन से मुराद मांगता है, वह अवश्य पूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि इस बार नवरात्रे दस दिन तक होंगे। इन दसों दिनों में मंदिर में हर रोज माता रानी की विशेष पूजा आयोजित की जाएगी। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस चौकसी चाक चौबंद है।01 (1)


Related posts

निगम चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को मुकाबला करना होगा अपनी ही पार्टी के बागियों से

Metro Plus

राखी सेठी बनीं महिला कांग्रेस हरियाणा की प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व

Metro Plus