मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 7 अक्टूबर (जस्प्रीत कौर): जागृति रामलीला कमेटी में आयोजित रामलीला में हनुमान ने लंका तहस-नहस किया। हनुमान बने कलाकार ने अपनी भूमिका का पूरा लाभदायक रूप से किरदार निभाया और रावण की लंका को तहस-नहस कर दिया। हनुमान जब लंका पहुंचे तो वहां उपस्थित जनता ने तालियां बजा कर उनका जोरदार स्वागत किया। जब हनुमान ने सीता से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं राम का सेवक हूं और आपका हाल-चाल देखने आया हूं और जल्द ही यह संदेश भगवान श्रीराम को पहुंचाता हूं ताकि वह इस कैद से आपको निकाल सके। सीता ने भी जब हनुमान से संवाद किया तो देखने लायक था।
हनुमान ने तहस-नहस लंका का दृश्य आयोजकों ने बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया जिसे सबने पंसद किया और सबने उसकी भूरि-भूरि प्रशंासा भी की। इसी दृश्य में जब रावण आया तो उसका स्वागत दर्शको ने तालियो से किया।